रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार

Published - 13 Jan 2024, 10:22 AM

Rohit Sharma-Virat Kohli ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया ग...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कोई भी हो वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ही ज्यादा से ज्यादा मौके देते हुए टीम इंडिया में बरकरार रखना चाहता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी इसके अपवाद नहीं हैं. इन दोनों क्रिकेटरों ने भी अपने समय में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में काफी मौके दिए हैं. लेकिन इन दोनों ने ही अपनी कप्तानी में एक बेहतरीन गेंदबाद का करियर बर्बाद किया है. अब इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर इन रोहित-विराट के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है.

इस खिलाड़ी ने रणजी में काटा बवाल

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस खिलाड़ी का टेस्ट और वनडे करियर अपनी कप्तानी में समाप्त कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उसी खिलाड़ी का टी 20 करियर अपनी कप्तानी में समाप्त कर दिया लेकिन क्षमतावान व्यक्ति हमेशा अपना अपनी प्रतिभा पर भरोसा करते हैं और समय समय पर उसका प्रदर्शन करते रहते हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रणजी ट्रॉफी में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया है.

1 पारी में झटके 8 विकेट

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रणजी ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं. बंगाल के खिलाफ यूपी की पहली पारी महज 60 रनों पर सिमट गई और ऐसा लगा कि बंगाल बड़ी बढ़त लेगा. लेकिन बंगाल के बल्लेबाज भुवनेश्वर को नहीं झेल सके. भुवी ने 22 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर 8 विकेट झटकते हुए बंगाल को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया.

6 साल पहले आखिरी टेस्ट

bhuvneshwar kumar ranji trophy
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का टेस्ट रिकॉर्ड देखने के बाद आप विश्वास नहीं कर पाएंगे कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 6 साल पहले यानी 2018 में खेला था. भुवी ने 21 टेस्ट में 552 रन बनाने के साथ ही 63 विकेट लिए हैं बावजूद इसके उन्हें विराट ने पहले टेस्ट और फिर वनडे से ड्रॉप कर दिया था.

जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने तो टी 20 विश्व कप 2022 खेला गया लेकिन उसके बाद भुवी के लिए टी 20 के दरवाजे भी बंद हो गए. रोहित ने भी उन्हें वनडे या फिर टेस्ट टीम में शामिल करने की कोशिश नहीं की. 22 नवंबर 2022 को अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भुवी ने 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में 90 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर से रोहित-विराट को सीखनी चाहिए ये 3 चीज, नहीं तो मिट्टी में मिल जाएगी जिंदगी भर की इज्जत

ये भी पढ़ें- एक साथ बैठकर रोएंगे गंभीर-विराट, क्रिकेट फैंस के लिए आई दिल दहला देने वाली खबर

Tagged:

Rohit Sharma bhuvneshwar kumar Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.