WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। लंदन में भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रेक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है।
Team India के खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस सेशन में बहाया पसीना
दरअसल, दो जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों का है। साझा किए गए वीडियो में सभी खिलाड़ी 7 जून से 11 जून तक होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए कैचिंग का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान युवा खिलाड़ी भी पसीना बहाते नजर आए। ईशान किशन समेत यशस्वी जायसवाल ने भी कैच का की प्रेक्टिस की। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
"एनर्जी लेवल हाई...WTC 23 से पहले प्रत्येक सत्र के साथ तीव्रता को बढ़ाना।"
Energy levels high 💪🏻
Upping the intensity with each session ahead of #WTC23 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/q6IAORAkIz
— BCCI (@BCCI) June 2, 2023
7 जून से शुरू होगा WTC Final
गौरतलब यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेल जाना है। सात जून से 11 जून तक दोनों टीमें ये मैच खेलेगी। इंग्लैंड का द ओवल (The Oval) इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने बारिश के कारण 12 जून को रिज़र्व डे रखा है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का हिस्सा बनी है।
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: मैच शेड्यूल से लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग-XI तक, यहां जानिए WTC फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी
WTC Final के लिए दोनों टीमों के दल
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
स्टैंड बाई: मिच मार्श, मैट रेनशॉ
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
स्टैंड बाई: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव