Rohit Sharma, Virat Kohli , BCCI, ind vs sa , team india

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसम्बर से तीन प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीमों की घोषणा कर दी है. दौरे की वनडे और टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने दोनों दिग्गजों को वनडे और टी20 से बाहर का कर दिया है. इनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी शामिल नहीं किया गया है. इस पर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं…

Rohit Sharma और Virat Kohli को इस वजह से टीम में नहीं दी गई जगह

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को टी20 और केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. सफेद गेंद की सीरीज के लिए रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli ) को आराम दिया गया है. इन दोनों सीरीज में दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा मोहम्मद शमी के भी फिटनेस पर निर्भर रहने की बात कही जा रही है. इसका मतलब है कि फिलहाल उनका मेडिकल इलाज चल रहा है और वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए फिट हो जाएंगे.

बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Virat Kohli and Rohit Sharma

दरअसल बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli ) पर अपडेट देते हुए कहा, ”रोहित और विराट ने बोर्ड से दौरे की वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेने का अनुरोध किया है. वही मोहम्मद शमी के बारे में कहा गया, ”वही फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं और उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है.”
बता दें कि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर वनडे और टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह को जगह क्यों नहीं मिली.

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ने खेला था आखिरी मैच

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दौरे के लिए टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन बोर्ड ने सिर्फ युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा बनाए रखा. बीसीसीआई ने विराट और रोहित को टी20 और वनडे में आराम देने का फैसला किया है. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित और विराट आराम कर रहे हैं.

अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 टीम में नहीं चुना गया. हालाँकि, इन खिलाड़ियों को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुना जा सकता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टी20 के लिए ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार