"रोहित-विराट के बिना इंडिया भी वेस्टइंडीज जैसी है", 115 रन चेज करने में आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन, तो फैंस ने दिखाया आईना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma-Virat Kohli: "रोहित-विराट के बिना तो...", 115 रन चेज करने में आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन, तो फैंस ने दिखाया आईना

27 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अजीबोगरीब रणनीति नजर आई। दरअसल, विंडीज़ द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया उतरी तो उसके बल्लेबाज़ी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिला।

कप्तान ने युवा खिलाड़ी को शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन उनकी स्ट्रेटजी बुरी तरह फ्लॉप हो गई और आधी टीम 97 रन पर पवेलियन लौट गई। ऐसे में भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आई। साथ ही प्रशंसकों ने पूरी टीम का जमकर मजाक भी उड़ाया।

Rohit Sharma ने बैटिंग ऑर्डर से किया खिलवाड़

Rohit Sharma

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी तो उसका एक अलग ही क्रम नजर आया। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी को ओपनिंग के लिए भेजा, जो कुछ खास नहीं कर सकी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 18 रनों की साझेदारी हुई।

शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 54 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव 19 रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौटे। हार्दिक पांड्या भी सात गेंद पर पांच रन बनाने में कामयाब हुए। स शार्दुल ठाकुर चार गेंदों का सामना करते हुए एक रन ही बना पाए। हालांकि, ईशान किशन ने 52 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन उन्हें भी गुडाकेश मोती ने आउट कर दिया ।

लेकिन उनके आउट होने के बाद मैदान पर रोहित शर्मा आए और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 21 रन की पार्ट्नर्शिप कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका। ऐसे में भारतीय फैंस ने पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब याद किया। इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम को जमकर फटकार भी लगाई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

फैंस ने किया Rohit Sharma-Virat Kohli को याद

https://twitter.com/Shubham513/status/1684624541824475139?s=20

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja