Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरा पर हैं, जहां पर दो टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. इसके बाद दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. अफ्रीका से लौटने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 10 जनवरी से होना है. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के ज़रिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. अगर इन खिलाड़ियों को अफगान के खिलाफ मौका दिया जाता है तो भारत के दो उभरते हुए खिलाड़ियों का टी-20 करियर बर्बाद हो सकता है.
Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी इन युवाओं के लिए बनेगी खतरा
माना जा रहा है कि आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगान सीरीज़ में मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद दोनों को टी-20 टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि अब टी-20 टीम में दोनों खिलाड़ियों की वापसी आने वाले विश्व कप को देखते हुए हो सकती है.
खतरे में इन दो खिलाड़ियों का करियर
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अफगान सीरीज़ में वापसी करते हैं तो यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा का करियर खतरे में आ सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने इस साल ही भारत के लिए डेब्यू किया है. टी-20 के लिहाज़ से दोनों खिलाड़ी काफी अहम हैं, लेकिन विराट और रोहित की वापसी के बाद दोनों खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. दरअसल टी-20 में अनुभव की तुलना में ये खिलाड़ी रन मशीन और हिटमैन से काफी पीछे हैं.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर?
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने अब तक भारत के लिए 15 टी-20 मैच में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 34.44 की औसत के साथ 310 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 15 टी-20 मैच में 33.07 की औसत के साथ 430 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी
यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना