IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी? कप्तान रोहित के साथ ये खिलाड़ी आएगा नज़र

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी? कप्तान रोहित के साथ ये खिलाड़ी आएगा नज़र

IND vs PAK:  9 जून को विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. मुकाबला नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जाना है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से कर चुकी है, जिसमें उसे जीत मिली है.

वहीं पाकिस्तान को अपना पिछला मुकाबला यूएसए के खिलाफ गंवाना पड़ा. आगामी मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को रौंदने के लिए नई रणनीति तैयार करेगी.  वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन खिलाड़ी बतौर सलामी बल्लेबाज़ उनका साथ देगा ये अहम सवाल है. आईए जानते हैं कौन है वो बल्लेबाज़ जो रोहित के साथ ओपन कर सकता है.

रोहित के साथ ओपन कर सकता है ये बल्लेबाज

  • पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) की ओर से रोहित शर्मा के साथ किस बल्लेबाज के ऊपर पारी की शुरुआत करने का ज़िम्मा होगा? ये बड़ा सवाल है.
  • माना जा रहा है कि रोहित के साथ विराट कोहली को ये ज़िम्मेदारी दी जाएगी. दरअसल आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रोहित और विराट ने मिलकर ओपन किया था.
  • हालांकि विराट इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके थे और 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है.

 IND vs PAK : इस वजह से मिल सकता है मौका

  • दरअसल विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई थी. विराट इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बने थे.
  • ऐसे में रोहित उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ही उतारना चाहेंगे. भारत के लिए विराट कोहली ने कई बार टी-20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है.
  • उन्होंने अब तक अपने करियर में 10 मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 50.12 की शानदार औसत के साथ 401 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जमाया है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: 25 से कम उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-विराट ने खाई थी जगह

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs PAK PAK vs IND T20 World Cup 2024