पहले टेस्ट मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की जंग जारी है। यह मुकाबला नागपुर के विदर्भा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को महज 177 रनों पर ढ़ेर कर दिया है। इस मुकाबले में भारतीय तेज और स्पिनर गेंदबाजो का बोलबाला रहा है। वहीं लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रविद्र जडेजा ने अकेले ही दम पर आंधी कंगारू टीम को पवेलियन में आउट कर भेजा।
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच चाय का समय खत्म होने के बाद हंसी-मजाक के साथ दोनों के बीच याराना भी देखने को मिला। इसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हौ। फैंस इन दोनो की कैमेस्ट्री को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद कर रहे है।
बीच मैदान में दिखा Virat Kohli और रोहित में याराना
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli ) और रोहित शर्मा एक लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में एकसाथ खेल रहे है। रोहित अपनी इंजरी के चलते टेस्ट क्रिकेट में ना तो कप्तानी कर पा रहे थे और ना ही टीम का हिस्सा बन पा रहे थे। इसी बीच जब दोनो खिलाड़ी एक-साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत कर रहे थे। तभी उसका एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।
दोनो इस दौरान काफी ज्यादा साकारात्मक विचार से बतचीत करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान दोनो खिलाड़ी एक-दूसरे की टांग भी खींच रहे है। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है। वायरल वीडियों में उनके साथ पूर्व कोच रवि शास्त्री और दोनो स्टार खिलाड़ी जोर से ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं अंत में रवि शास्त्री उनसे कुछ बात भी करते है। इस दौरान दोनो धुंरधर बल्लेबाज उनकी बात को ध्यान से सुनने का प्रयास भी कर रहे है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि काफी हद तक खराब साबित हुआ। दोनो सलामी बल्लेबाजी वॉर्नर और ख्वाजा 1-1 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
दोनों के आउट होने के बाद कंगारू टीम का पारी भारतीय गेंदबाजी लाईन अप के आके ताश के पत्तो की तरह बिखरती हुई चले गई। कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लाबुशन और स्मिथ ने क्रमश 49 और 37 रन बनाए। वही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट रविंद्र जडेजा को मिले। इसके अलावा 3 विकेट अश्विन और 1-1 विकेट शमी और सिराज ने चटकाए।
यह भी पढ़ें - VIDEO: जडेजा की फिरकी के आगे स्टीव स्मिथ के फूले हाथ-पांव, गिल्लियां हवा में उड़ती देख लाबुशेन ने भी लिया अपना सिर