कप्तानी के इन 5 रिकॉर्ड के मामले में रोहित शर्मा के आगे फीके हैं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली

Published - 11 Jul 2020, 08:00 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को आज दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है. भारतीय टीम के इन 2 नायाब हीरों के नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट और रोहित दोनों ने ही अनेकों बार भारतीय टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.

वैसे तो इस समय विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित से उपर हैं. पर बात जब कप्तानी की आती है तो भले ही विराट भारत के मौजूदा कप्तान हैं. लेकिन कप्तानी के मामले में विराट रोहित से कोसों दूर दिखाई देते हैं. आज के इस विशेष लेख में आज हम आपको रोषित शर्मा के उन 5 रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे जो उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान बनाये हैं.

5. रोहित का 90 फीसदी जीत का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कप्तानी में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 108 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 4 शतक के साथ कुल 2773 रन बनाए हैं. वहीं बतौर कप्तान उनके नाम दो शतकों के साथ 556 रन हैं.

और तो और ये दोनों शतक उनके भारत में ही लगे हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक सभी मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित का भारत में बतौर कप्तान जीत का 90 प्रतिशत का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा के इसी शनदार रिकॉर्ड को देखें तो उनका प्रदर्शन विराट से कई गुना शानदार है.

अब देखना है की रोहित आगे क्या भारत के लिए स्थायी कप्तानी करते हैं या नहीं. क्योंकि विराट की कप्तानी के रिकॉर्ड की तुलना में रोहित कहीं आगे हैं. इसी कारण बार रोहित शर्मा के फैस ने उन्हें टी20 कप्तान बनाने की मांग की है.

4. बतौर भारतीय कप्तान शतक का है रिकॉर्ड

खिलाड़ी

रोहित शर्मा भारत के एकलौते ऐसे कप्तान हैं. जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाया है. भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं. यहाँ तक की लम्बे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं.

रोहित ने अपना पहला टी20 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. जिसके बाद उन्होंने यह विशेष रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. दरअसल भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2018 को अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया था.

उन्होंने 61 गेंदों पर 111 रन की एक शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके व 7 छक्के लगाये थे. रोहित का यह चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 71 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था.

3. रोहित शर्मा हैं सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान

जहां आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अब तक अपनी टीम को आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता पाए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को कुल 4 बार विजेता बना चुके हैं.

रोहित शर्मा को साल 2013 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली थी और इसी साल उन्होंने अपना पहला आईपीएल का ख़िताब जीत लिया था. इसके बाद साल 2015, 2017 और 2019 में भी मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था और इसी वजह से आज रोहित शर्मा को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार यानी साल 2013, 2015, 2017. 2019 में खिताब जीता था. वहीं महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार 2010, 2011, 2018 में आइपीएल टाइटल जीता था.

2. मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में रोहित भारत को दिला चुकें हैं 2 ट्रॉफी

रोहित शर्मा की ही कप्तानी में भारत ने साल 2018 का एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जीती थी. वहीं अगर विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने अब तक कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट नहीं जीता है. साल 2018 के एशिया कप में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट को भारत ने अजेय रहते हुए जीत लिया था.

वहीं निदहास ट्रॉफी श्रीलंका की धरती पर भारत, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका के बीच खेली गई थी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी की थी और बाकि के सभी मैच जीतकर ट्रॉफी को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम कर लिया था.

इसी लिहाज से ये कहना गलत नहीं होगा की यदि आगे आने वाले समय में कुछ समय तक विराट यदि कोई बड़ी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट नहीं जीतते तो बीसीसीआई को कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा के बारे में जरूर सोचना चाहिए.

1. सबसे कम उम्र में बने थें चैम्पियन टीम के कप्तान

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा आइपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जब पहली बार साल 2013 में खिताब जीता था तब उनकी उम्र 26 साल 27 दिन की थी. वहीं रोहित की ही कप्तानी में मुंबई ने दूसरी बार साल 2015 में भी खिताब जीता था तब उनकी उम्र 28 साल 25 दिन की थी.

वैसे रोहित से पहले इस लीग में सबसे कम उम्र में खिताब जीतने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने ये कमाल 28 साल 9 महीने व 19 दिन में किया था. धोनी का ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने तोड़ा था. कमाल की बात ये रही कि रोहित ने दो बार सबसे कम उम्र में कप्तान के तौर पर आइपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है.

रोहित तथा विराट दोनों खिलाड़ियों की तुलना अक्सर होती रहती हैं. लेकिन इन रिकार्ड्स को देखते हुए विराट कोहली की कप्तानी की अपेक्षा रोहित शर्मा अव्वल अंकों से पास हुए. जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा आईपीएल