रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ किया संन्यास लेने का ऐलान, इस वजह से क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला

Published - 23 Nov 2023, 06:12 AM

Rohit Sharma and Virat Kohli can retire from T20 cricket together

Rohit Sharma-Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ख़त्म हो चुका है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल है क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे? क्या दोनों दिग्गज टी20 से संयास ले लेंगे. इस तरह के तमाम सवाल क्रिकेट जगत में चर्चा बने हुए है. इन सभी सवालों पर बीसीसीआई ने थोड़ा प्रकाश डाला है.

Rohit Sharma और Virat Kohli टी20 से संन्यास लेने का बना रहे हैं मन!

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

दरसअल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से भारतीय टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

इसकी वजह ये थी कि इनका ध्यान वनडे वर्ल्ड कप सीरीज की तरफ चला गया था. इन दोनों की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों की टी20 टीम बनाई , जिसकी कमान हार्दिक पंड्या को दी . अब जब वर्ल्ड कप सीरीज खत्म हो चुकी है तो बीसीसीआई अगले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम बनाने की योजना बना रही है.

बीसीसीआई ने दी दोनों को छूट

chief selector of team india to discuss t20 future plans with virat kohli and rohit-sharma

इस भारतीय टीम में ऐसा माना जा रहा था विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभवना नहीं है. लेकिन ताजा जानकरी के मुताबिक बीसीसीआई ने टी20 क्रिकेट खेलने का ये फैसला इन दोनों पर ही छोड़ दिया है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बारे में नाम छापने के आधार पर खुलासा करते हुए कहा कि,

"हम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को हटा नहीं सकते . वे दोनों हमारे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. अगर रोहित टी-20 छोड़ने का फैसला करते हैं, तो हार्दिक पंड्या ही टीम की कप्तानी करेंगे, अन्यथा वह उनके डिप्टी होंगे. दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को फैसला लेने की जरूरत है, बीसीसीआई या चयनकर्ता रोहित या विराट पर फैसला नहीं लेंगे."

टी20 प्रारूप में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 36 साल के हो गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की उम्र 35 साल है. लेकिन इन दोनों की फिटनेस आज भी युवा क्रिकेटरों के लिए शर्मनाक है. टी20 क्रिकेट में इन दोनों का प्रदर्शन जबरदस्त है. कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. 122 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

रोहित के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह विराट के बाद दूसरे स्थान पर हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिटमैन ने 140 मैचों में 4 शतक लगाए हैं और उनके खाते में 3853 रन जमा हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139.24 का है. इन दोनों के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव ज्यादा है. इसलिए उनका अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगी.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया झटका, अचानक किया रिलीज, लिस्ट में विकेटकीपर भी शामिल

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.