New Update
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 जितना भारतीय फैंस के लिए यादगार रहा उससे कहीं ज्यादा रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli)के लिए भी. दोनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के बाद आखिरकार टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. अब टीम इंडिया के ये दो दिग्गज बल्लेबाज़ भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में कभी नहीं दिखेंगे. हालांकि संन्यास लेने के बाद हिटमैन और रन मशीन को बीसीसीआई की ओर से तगड़ा झटका लगेगा. दोनों की सैलरी में अब भारी कटौत होगी.
Rohit Sharma और Virat Kohli को होगा नुकसान
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल अपने खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध तैयार करता है. भारत के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड A+ में रखा जाता है.
- क्योंकि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli)भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट नहीं खेलेंगे. ऐसे में दोनों को ग्रेड A+ से ग्रेड A में शामिल किया जा सकता है.
- बीसीसीआई A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को सलाना 7 करोड़ रुपये का भुगतान करती है, जबकि ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ मिलते हैं. ऐसे में रोहित और विराट को सलाना 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.
शानदार रहा था प्रदर्शन
- टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में बढ़-चढ़ कर बोला.
- उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैच में 36.71 की औसत के साथ 257 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले.
- वहीं विराट कोहली ने खेले गए 8 मैच में 18.87 की औसत के साथ 151 रन बनाए. फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 रन बनाए थे.
ऐसा रहा दोनों का टी-20 सफर
- भारत के लिए रोहित शर्मा ने अब तक ज्यादा टी-20 मैच खेलते हुए 159 मैच में 32.05 की औसत के साथ 4231 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 5 शतक के अलावा 32 अर्धशतक शामिल हैं.
- वहीं विराट कोहली ने 125 टी-20 मैच में 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका