ODI Batting Rankings: वनडे विश्व कप 2023 का रोमांच भारत में जारी है. अब तक इस टूर्नामेंट के कुल 31 मैच संपन्न हो चुके है. इन मुकाबलों में कई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा है. इसमें भारतीय बल्लेबाजों से लेकर अफ्रीकी खिलाड़ियों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला है. इसी बीच आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. इस रैंकिंग में जहां भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है तो वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बड़ा झटका लगा है. क्या है आईसीसी रैंकिंग का पूरा हाल आइये जानते हैं.
ODI Batting Rankings में हुए बड़े उलटफेर
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ODI Batting Rankings) में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 रेटिंग के साथ अभी भी शीर्ष स्थान पर हैं. लेकिन जल्द ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल उनसे ये ताज छीन सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह फिलहाल 816 रेटिंग के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. यानी दोनों के बीच सिर्फ दो रेटिंग प्वाइंट का अंतर है. अगर गिल श्रीलंका के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हैं तो वह बाबर की जगह ले सकते हैं. इस रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी लंबी छलांग लगाई है.
Top-10 ODI Batting Rankings #icccricketworldcup2023 pic.twitter.com/smmy2Uz5EP
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) November 1, 2023
रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त फायदा
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग (ODI Batting Rankings)में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंबी छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. उनकी रेटिंग 743 है. पहले वह 725 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर थे. लेकिन उन्हें एक साथ तीन स्थान की छलांग मिली है. लेकिन रोहित की रैंकिंग से विराट कोहली को नुकसान हुआ है. विराट कोहली सातवें नंबर पर हैं. पहले वह पांचवें नंबर पर थे और उनकी रेटिंग 747 थी, जो अब घटकर 735 हो गई है. पिछले मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए थे, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है.
वनडे रैंकिंग में बाकी बल्लेबाजों ऐसा है हाल
इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 765 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबादी रैंकिंग (ODI Batting Rankings) में बाबर आजम और शुभमन गिल के बाद तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 761 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद 725 रेटिंग के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. उनके बाद 741 रेटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं. उनके बाद सातवें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी