रोहित ने खोला राज कैसे हुई थी रितिका से पहली मुलाकात और किसने किया था रितिका से बात करने से मना
Published - 24 Dec 2017, 02:34 PM

अगर इन दिनों मिडिया में कोई सुर्खियों में बना हुआ है, तो वह सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ही बने हुए है. रोहित ने इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले 13 दिसंबर को मोहाली के मैदान में दोहरा शतक लगाकर सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया था और फिर 22 दिसंबर को इंदौर में खेले गये टी20 मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगा सभी को अपना दिवाना बनाया है.
रोहित के शानदार प्रदर्शन पर रोहित की पत्नी का बड़ा हाथ
रोहित शर्मा अगर मैदान में छक्के-चौकों की बरसात कर रहे है तो इसके पीछे उनकी पत्नी रितिका सजदेह का भी बढ़ा हाथ है. वह हर समय रोहित को काफी सपोर्ट करती हुई नजर आती है और रोहित के हर मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी हुई नजर आती है.
रोहित ने भी अपनी पत्नी को अपनी शादी की दूसरी सालगिराह के दिन दोहरें शतक का एक शानदार तोहफा दिया था और उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी 35 गेंदों में शतक अपनी पत्नी के जन्मदिन के एक दिन पहले ही बनाया था.
रितिका से पहली बार मिलने का किया खुलासा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी और पत्नी रितिका की पहली मुलाकात का खुलासा स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर के एक टॉक शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो के दौरान किया है.
रोहित की जुबानी पहली मुलाकत की कहानी
रोहित ने रितिका से पहली बार मिलने को लेकर अपने बयान में कहा,
"यह एक अजीब सी कहानी है, मुझे इसे तुम्हें बताने में थोड़ा शर्म भी आ रही है, हमारी पहली मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी जिस शूट को हम कर रहे थे.
मैं तब 20 साल का था, मैं शूटिंग के स्थान पर पहुंच गया था और वही उस शूट पर युवी र इरफान भी मौजूद थे. इसलिए मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से मिलने गया, लेकिन जब मै उनसे मिलने गया, तो वहां रितिका युवराज के बगल में बैठी थी.
और इससे पहले, कि मैं रितिका से कोई बातचीत शुरू कर सकूं, यूवी ने कहा, कि यह मेरी बहन की तरह है. इसलिए पूरी शूटिंग के दौरान मैं रितिका से दूर रहा और मैं अपने टशन में ही रहा. "
रोहित ने आगे अपनी कहानी बताते हुए कहा,
"मेरे शॉट पूरा होने के बाद, निर्देशक मेरे पास आया और कहा, कि सर आपको इस दृश्य को फिर से शूट करना होगा, क्योंकि आपका यह शॉट स्विच ऑफ हो गया है. तो मैं नीचे चला गया और रितिका वहां खड़ी थी. उसने मुझसे विनम्रता से पूछा, कि मुझे कुछ मदद चाहिए और उसके बाद से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए."