New Update
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 20 मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच रविवार को वानखेडे में खेला जाएगा. यह मैच दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभ्यास के दौरान एक साथ देखे गए. हिटमैन ने विकेटकीपर पंत की जमकर खिंचाई भी की, इसका अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
Rohit Sharma ने पंत की कीपिंग का उड़ाया मजाक
- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में 14 महीने के बाद वापसी की है. वो बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े हैं. उनकी कप्तानी में टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
- जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. उससे पहले अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक दूसरे से दिल खोलकर मुलाकात की.
- दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने पंत की विकेटकीपिंग का मजाक भी उड़ाया और उनके कैच लपकने की नकल भी उतारी. इस दौरान खुद ऋषभ पंत अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
ऋषभ पंत ने हिटमैन को लगाया गले
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली के कप्तान हैं. लेकिन, वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेले हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं.
- पंत रोहित को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं. जब दोनों एक जगह जमा होते हैं तो भला ऐसा हो सकता है कि दोनों प्लेयर्स के बीच मस्ती और जुगलबंदी ना देखने को मिले.
- मुंबई इंडियंस ने इस्टंग्राम पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'हीरो पंती'. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत ने रोहित को गले लगाया और इस दौरान दोनों के बीच काफी गपशप भी हुई. पंत और रोहित खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आए.
मुंबई दिल्ली के खिलाफ खोलेगी जीत का खाता?
- मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक आईपीएल में कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
- मुंबई अभी तक टूर्नामेंट में वाहिद ऐसी टीम है जिसे अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. क्या दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ मुंबई की अपनी पहली जीत अर्जित कर पाएगी. इसका फैसला कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा?