IND vs SA: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर साउथ अफ्रीका के दौरे पर होने वाली 3 टेस्ट मैचो की सीरीज से बाहर हो गए हैं. वही टीम के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोट के कारण इस पुरे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अब ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी अपनी फिटनेस वापस पाकर साउथ अफ्रीका के दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करने के लिए बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुँच चुके हैं.
यश ढुल ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Yash-Dhull-Rohit-jadeja-Insta.jpg)
भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी इस बार दिल्ली के युवा खिलाड़ी यश ढुल (Yash Dhul) संभाल रहे हैं. उन्होंने ही रोहित शर्मा (Rohit sharma) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर साझा कर उनके एनसीए (NCA) में होने की जानकारी दी हैं.
25 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी अंडर-19 एशिया कप से पहले एनसीए में तैयारी कर रही है. अंडर-19 के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस कैंप एनसीए में लगा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, जबकि जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी.
प्रेक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को लगी थी चोट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/ROHIT-SHARMA-INJURY-1024x576.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाग हुए घरेलु टेस्ट सीरीज के दौरान आराम करने के बाद रोहित (Rohit Sharma) भारतीय टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ मुंबई में साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए थे. प्रेक्टिस सेशन के दौरान ही रोहित (Rohit Sharma) को भारतीय टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु की गेंद हाथ पे आकर लग गयी हैं. इसके अलावा उन्हें हैमस्ट्रिंग की दिक्कतें भी आ रही थी.
रोहित को हाल ही में 8 दिसम्बर को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गयी थी और टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. उनकी जगह गुजरात के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया हैं. पंचाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी भारतीय ए टीम की कप्तानी कर रहे थे और वो फिलहाल वही पर मौजूद हैं.
कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे रविन्द्र जडेजा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/photo_2021-12-02_16-18-18-1024x576.jpg)
स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होना टीम के लिए एक काफी बड़ा झटका हैं. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी. स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है. आलराउंडर को आराम की सलाह दी गई और उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होना पड़ा. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे.