29 की उम्र में संन्यास लेने जा रहा है भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के एक फैसले ने कर दिया करियर बर्बाद
Published - 22 Jul 2023, 05:04 PM

कप्तान Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को दिया धोखा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Rihit-Sharma-And-KS-Bharat-1024x577.jpg)
WTC मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पहला टूर है. जिसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को अपने दल में चुना है. रोहित के करीबी कहे जाने वाले ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला.
यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की तो ईशान किशन टेस्ट सीरीज में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. ईशान पहले टेस्ट 1 पर नाबाद रहे और दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 25 रन बनाए. ईशान किशन को टेस्ट सीरीज में केएस भरत (KS Bharat) की जगह मौका दिया. ऐसा लग रहा कि ने उनका करियर खराब करने की कसम खा लगी है. ईशान के होते भरत का इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.
अब टीम में वापसी कर पाना मुश्किल
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी टेस्ट में केएस भरत (KS Bharat) को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाता है. उन्होंने टेस्ट प्रारूप में अपनी कीपिंग से काफी प्रभावित किया है तो दूसरी तरफ अपनी खराब बल्लेबाजी से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को निराश किया है. इसी वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं दिया.
भरत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टीम में जगह मिल रही थी, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भरत एक हाफ सेंचुरी तक अपने करियर में नहीं लगा पाए. केएस भरत ने भारत के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले है. जिनकी 8 पारियों में 18 की खराब औसत से 129 रन बनाए है. लेकिन ईशान के डेब्यू के बाद भरत का टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा हैं.
Tagged:
KS Bharat ISHAN KISHAN Rahul Dravid Rohit Sharma