जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसी को रोहित शर्मा नहीं डाल रहे घास, संन्यास लेने को किया मजबूर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसी को Rohit Sharma नहीं डाल रहे घास, संन्यास लेने को किया मजबूर

Rohit Sharma: भारतीय टीम के लिए साल 2024 बेहद खास रहने वाला है. वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा. जिसमें एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी का जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे. जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे विश्व कप 2023 के बाद एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी की कवायद में लगेंगे.

बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल की अवधि को बढ़ा दिया है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में  हार के बाद रोहित-द्रविड़ टी20 कप 2024 का खिताब जीतकर भरपाई पूरी करना चाहेंगे. लेकिन, उनके नेतृत्व में एक स्टार खिलाड़ी को साइड लाइन कर दिया गया जिसकी कभी टीम इंडिया में तूंती बोलती थी. आइए जानते हैं प्लेयर के बारे

Rohit Sharma और द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

publive-image Rahul Dravid And Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला. जबकि रवि शास्त्री के बाद इस साल पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का हेड कोच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इन दोनों के नेतृत्व में कई खिलाड़ियों को अपन देश के लिए खेलने का मौका मिला.

वहीं सोशल मीडिया के दौर में द्रविड़ और को रोहित पर खिलाड़ियों का सिलेक्शन करने पर भेदभाव जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, फैंस सोशल मीडिया पर स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं, उन सब के बावजूद भी भुवनेश्वर को टीम में खेल पाने का मौका नहीं मिला.

भुवनेश्वर कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

bhuvneshwar kumar may retire from international cricket because of this reason Bhuvneshwar kumar

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वापसी करने के लिए तरस गए हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  भी उनके प्रति कोई लचीला रवैया नहीं दिखा रहे हैं. बता दें कि साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था. जबकि टेस्ट क्रिकेट में साल 2018 से वापसी की राह देख रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें कोई चांस नहीं मिला.

चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने बाद भुवनेश्वर संन्यास लेने का मन बना सकते हैं. क्योंकि, शमी, सिराज, मुकेश, अर्शदीप, बुमराह रहते हुए वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 63, वनडे 141 और टी20आई 90 विकेट चटकाई हैं.

यह भी पढ़ेसिर्फ टेस्ट प्लेयर बनकर ही रह जाएगा रोहित शर्मा का चहेता खिलाड़ी, क्रिकेट के वनडे-टी20 फॉर्मैट में कभी मौका नहीं देंगे चयनकर्ता

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team bhuvneshwar kumar