Rohit Sharma-Rahul Dravid: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ले लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)एक ऐसे खिलाड़ी की टीम में एंट्री कर सकते हैं, जो पिछले दो मैचों में बेंच गर्म करते नज आया था. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
Rohit Sharma और Rahul Dravid तीसरे मैच में इस खिलाड़ी को देंगे एंट्री!
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्लेइंग 11 में संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं. मालूम हो कि पहले दो मैचों में जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था. लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा. मोहाली में जितेश शर्मा ने 20 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. इसमें 5 चौके शामिल थे. अपनी 31 रन की पारी में वह कई बार आउट हुए.
इसके बाद दूसरे मैच में वह शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जब वह आउट हुए तब तक टीम इंडिया 156 रन बना चुकी थी और जीत के काफी करीब थी. लेकिन इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे.
जितेश शर्मा की जगह मिल सकता संजू को मोका
उम्मीद है कि जितेश शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि अनुभव के आधार पर संजू जितेश से थोड़े बेहतर खिलाड़ी हैं. जितेश नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन संजू ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक कहीं भी खेल सकते हैं.
जितेश के खेलने का अंदाज पहली ही गेंद से तूफानी खेलना है. वही संजू परिस्थिति के अनुसार तेज और धीमी गति दोनों तरीके से खेल सकते हैं. ऐसे में तीसरे मैच में जितेश की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.
संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
अगर संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 16 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 374 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी लेंगे संन्यास, एक तो पहले ही कर चुका है ऐलान