जिस खिलाड़ी को रोहित-द्रविड़ ने टीम से निकाल फेंका बाहर, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, ले रहा है विकेट पर विकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rohit sharma and rahul dravid ignored t. natarajan took 4 wickets against baroda in vijay hazare trophy

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर टीम का नेतृत्व करने के तैयार है. अगले साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें एक बार फिर यह दोनों  दिग्गज खिलाड़ी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे थे. जो खिलाड़ी फ्लॉप चल रहे थे उसके बावजूद भी रोहित-द्रविड़ ने उन्हें टीम में शामिल किया.

सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से निराश किया. जबकि सिराज भी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. मगर एक खिलाड़ी ऐसा था अगर कप्तान और कोच उसे स्क्वाड़ में शामिल कर लेते तो वह विकेटों की झड़ी लगा देता. उस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है.

Rohit Sharma और द्रविड़ ने इस प्लेयर को किया नजरअंदाज

publive-image

टीम सिलेक्शन में कोच और कप्तान  पर भेदभाव करने आरोप लगते रहते हैं. यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है. मगर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें चयनित किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के वनडे क्रिकेट स्टेट्स बेहद शर्मनाक है. उसके बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें वनडे विश्व कप 2023 में शामिल किया. अगर वह चाहते तो 60 की बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग कर सकते थे.

publive-image

मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. विश्व कप 2023 में देखा गया कि बांए हाथ के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों काफी परेशान किया. चाहे वह शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट या मिचेल स्टार हो. इन सभी ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा की. अगर भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नजराजन (T Natarajan) को मौका मिलता तो वह अपना प्रभाव छोड़ सकते थे. मगर उन्हें पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया.

विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी से मचाया तहलका

publive-image T Natarajan

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नजराजन (T Natarajan) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने 7 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले उन्होंने बंगाल के खिलाफ 20 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके.

इस टैलेंटेड खिलाड़ी को अचानक टीम से बाहर कर दिया. आज यह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लि दर ब दर की ठोकरे खा रहा है. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उस मैच में टी नजराजन ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को ड्राइविंग सिट पर बैठा दिया. बता दें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने बावजूद भी सिलेक्शन कमेटी उनका चुनाव नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर का चहेता खिलाड़ी बन गया है टीम इंडिया पर बोझ, खराब प्रदर्शन के बावजूद नहीं कर रहे हैं टीम से बाहर 

Rahul Dravid team india Rohit Sharma T. Natarajan Vijay Hazare Trophy 2023