Rohit Sharma-Rahul Dravid: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. इस बीच एक भारत के एक खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी को काफी समय से मैच विनर माना बार-बार मौके मिल रहे थे. कुछ मैचों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मैच जिताऊ रहा. लेकिन फिलहाल वह भारतीय टीम से बाहर हैं. अब आलम ये है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Rohit Sharma-Rahul Dravid इस खिलाड़ी को कर रहे हैं नजरअंदाज!
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जिस खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे है. वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं. आपको बता दें कि ठाकुर एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए कठिन समय में महत्वपूर्ण साझेदारियां तोड़कर और विकेट लेकर क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है. कई बार उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से भी काफी योगदान दिया है. यह कारनामा वह कई बार विदेशी दोरों पर कर चुके हैं. यही कारण है कि उन्हें अक्सर टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया में चुना जाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिला
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज किया गया है. उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है. शार्दुल को टीम से बाहर करने की वजह उनका पिछला खराब प्रदर्शन है. आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. उन्होंने बल्ले से सिर्फ 26 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 101 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि काफी समय तक उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला. ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है, जिसके बाद से वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं.
शार्दुल ठाकुर का करियर
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं. लेकिन उनकी गेंदबाजी में गति की कमी है, जिसका फायदा अक्सर बल्लेबाजों को मिलता है और बल्लेबाज उन्हें अच्छे से खेलते हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो बल्लेबाजी में भी शार्दुल पूरी तरह से पक्के हुए नजर नहीं आते हैं. कई बार वह टेढ़े-मेढ़े शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं. ऐसे में दोनों विभागों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. इसके अगर उनके करियर पर नजर डेल तो शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट में 305 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं. उन्होंने 44 वनडे में 329 रन बनाए हैं और 63 विकेट लिए हैं और 25 टी20 में उनके नाम 69 रन और 33 विकेट हैं.