रोहित-द्रविड़ ने यारी दोस्ती निभाकर चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम, इन 3 बड़े मैच विनर को किया बाहर!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित-द्रविड़ ने यारी दोस्ती निभाकर के लिए चुनी World Cup 2023 की टीम, इन तीन बड़े मैच विनर का पत्ता साफ

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो जाएगी. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच के शुरु होने में सिर्फ 1 महीने का वक्त बचा हुआ है. इस बीच 5 सितंबर की तारीख बेहद महत्वरपूर्ण है.

वजह, इस दिन तक विश्व कप (World Cup 2023) में भाग ले रही सभी 10 टीमों को अपनी अपनी स्कवॉड की घोषणा कर देनी है. भारतीय टीम की घोषणा भी 5 सितंबर को होनी है. इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पसंदीदा खिलाड़ियों की भरमार हो सकती है. वहीं तीन बड़े खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

संजू सैमसन

Sanju Samson Sanju Samson

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का पत्ता कट सकता है. सैमसन को एशिया कप की टीम में भी नहीं चुना गया है. सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत 55 का है. इसके बावजूद उन्हें जगह नहीं मिलेगी.

विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन और के एल राहुल को मौका मिलेगा. ईशान रोहित के पंसदीदा भी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी भी उन्होंने खेली थी. वहीं के एल राहुल का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है लेकिन वे भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित के पसंदीदा खिलाड़ियों में हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

विश्व कप (World Cup 2023) की टीम से युजवेंद्र चहल का पत्ता कटना भी लगभग तय लग रहा है. एशिया कप में भी उन्हें नहीं चुना गया है . इसके अलावा टी 20 विश्व कप 2022 में भी उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया था. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को विश्व कप की टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.

प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna Prasidh Krishna

आयरलैंड सीरीज के दौरान लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का भी विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में शामिल होना मुश्किल है. वे एशिया कप की टीम में शामिल हैं लेकिन विश्व कप की 15 सदस्यीय दम में वे शामिल नहीं हो पाएंगे. तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चुना जाना लगभग तय है.

ऐसी हो सकती है रोहित-द्रविड़ की टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- ईशान किशन के साथ हुई नाइंसाफी, राहुल द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम में छीन ली जगह

Rahul Dravid team india Rohit Sharma Sanju Samson Yuzvendra Chahal Prasidh Krishna World Cup 2023