इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से अचानक निकाले गए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma , Rahul Dravid, Shubman Gill , Shreyas Iyer, KL Rahul

Rohit Sharma Rahul Dravid : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट राजीव गांधी मैदान पर खेला जा रहा है. शानदार शुरुआत के बाद इस मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग तय हो गई थी. लेकिन तीसरे और चौथे दिन इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन और भारत के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया के हाथ से मैच लगभग छीन लिया.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिसके चलते जीते जिताए मैच में विजय के लाले पड़ गए हैं. यही वजह है कि अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम ग्यारह से इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

Rohit Sharma-Rahul Dravid इन खिलाड़ियों को नहीं देंगे मौका!

शुभमन गिल

publive-image Shubman Gill

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. आपको बता दें कि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ये ओपनर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 23 और दूसरी इनिंग में बिना खाता खोले ही ड्रेसिंग रूम में लौट गए.

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह से करोड़ों फैंस और टीम की उम्मीदों को झटका दिया हो, बल्कि वो लंबे समय से अपने प्रदर्शन से निराश कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें दूसरे से बाहर कर कप्तान रजत पाटीदार को डेब्यू दे सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

IND vs ENG

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) श्रेयस अय्यर की भी बलि चढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि अय्यर ने पहले टेस्ट में ऐसा कोई कारनामा नहीं किया, जिसकी उनसे उम्मीद थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए. हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से उनका भी बल्ले से ऐसा ही निराशाजनक रवैया देखने को मिल रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट से कप्तान बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

केएल राहुल

kl rahul

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) केएल राहुल का भी पत्ता काट सकते हैं. आपको बता दें कि राहुल ने पहली पारी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 86 रन की पारी खेलते हुए भारत के स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी.

लेकिन दूसरी पारी में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो बिना कुछ खास किये वो वापस पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में महज 22 रन के निजी स्कोर पर जो रूट का शिकार बने. रोहित के आउट होने के बाद वह एकमात्र बल्लेबाज थे, जिनके पास अनुभव की कमी नहीं थी. लेकिन उन्होंने निराश किया. पिछली कई पारियों में भी उन्होंने भारत को ऐसी स्थिति में निराश किया है. ऐसे में दूसरे टेस्ट से केएल राहुल की भी छुट्टी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: मैच के बीच टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, 3649 रन और 174 विकेट लेने वाले खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी

Rahul Dravid team india Rohit Sharma kl rahul shreyas iyer Ind vs Eng shubman gill