रजत पाटीदार पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी दोनों टेस्ट से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rohit-sharma-and-rahul-dravid-can-drop-rajat-patidar-due-to-poor-performance-because-kl-rahul-is-fit

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का घरेलू क्रिकेट का सफर अभी तक अच्छा रहा. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन पाटीदार टीम इंडिया की चुनौतियों पर खरा नहीं उतर सके. उन्हें बैक टू बैक 2 मौके मिले. जिनकी 4 पारियों में रजत एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. खराब प्रदर्शन के बाद चौथे टेस्ट से पहले उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गाज पाटीदार पर गिरती है तो इस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है जो वापसी करने के लिए पूरी तरह से फीट हो चुका है.

Rajat Patidar ने तोड़ा रोहित-द्रविड़ का भरोसा

Rajat Patidar Rajat Patidar

टीम इंडिया की चुनौतियों पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) खरा नहीं उतर सकें. उन्हें विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था कि मिडिल ऑर्डर में बड़ा किरदार अदा करेंगे. लेकिन, उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला.

बता दें कि पाटीदार पहले टेस्ट में महज 32 रन बनाकर आउट हो गए.  इस दौरान 72 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. दूसरी पारी में 19 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में ओर बुरा हाल देखने को मिला पाटीदार 5 & 0 रन अपने खाते में जोड़ चुके. खराब प्रदर्शन के चलतेउनका चौथे टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है.

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

KL Rahul KL Rahul

रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को बाहर किया जाता है तो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. लोकेश राहुल दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके थे. वहीं अब उनकी इंजरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके है और चौथे टेस्ट में टीम इंडिया से साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि राहुल ने पहले मैच की पहली पारी में 86 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: “अबे तू CH%@$@ है क्या”, सरफराज ने यशस्वी के खिलाफ दिखाई दादागिरी, इस हरकत पर दी गंदी-गंदी गालियां

Rohit Sharma kl rahul Ind vs Eng Rajat Patidar