Team India: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपने घर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई ने कल टीम इंडिया की टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस टीम में वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को सरप्राइज एंट्री मिली है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप में जगह बना सकते हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान के बाद एक खिलाड़ी का करियर भी जल्द खत्म हो सकता है. इस बात के संकेत रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ ने दे दिए है.
रोहित-द्रविड़ बर्बाद कर रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. लेकिन 23 साल के पृथ्वी शॉ को इस सीरीज में मौका नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि शॉ लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. पृथ्वी 2021 से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. पृथ्वी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
सिर्फ चार मैचों में बनाए 429 रन
पृथ्वी शॉ का बल्ला इस साल किसी भी टूर्नामेंट में नहीं चला, चाहे वो आईपीएल हो या कोई घरेलू टूर्नामेंट. इस वजह से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ी को मौका नहीं दिया. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में मौका न मिलता देख इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया.
इस अवधि के दौरान, युवा खिलाड़ी ने रॉयल लंदन कप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए क्रिकेट खेला. पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन में केवल 4 मैचों में 429 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बार दोहरा शतक और एक बार शतक लगाया.
ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
इसके बाद रॉयल लंदन कप में चार मैच खेलने के बाद पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी के लिगामेंट में चोट लगी है. चोट के कारण वह 5-6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वह क्रिकेट मैदान से दूर हो सकते हैं.
युवा खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो पृथ्वी ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 6 वनडे मैच भी खेले हैं. इसके साथ ही एक टी20 मैच भी खेला गया है. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों की 78 पारियों में 3802 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 57 लिस्ट ए मैचों में 3056 रन बनाए हैं.