इंग्लैंड को घेरने के लिए रोहित-द्रविड़ के साथ मिलकर अगरकर ने बनाया खतरनाक प्लान, इस षड्यंत्र से टेस्ट में 5-0 से करेंगे अंग्रेजों का सूपड़ा साफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma and Rahul Dravid are going to make spin track in IND vs ENG series

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका आगाज़ 25 जनवरी से होने जा रहा है. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बीते 12 जनवरी को पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा खिलाडियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी तैयारियों को अभी से ही शुरू कर दिया है और मेहमान टीम के खिलाफ एक शानदार योजनाएं तैयार की है.

Rohit Sharma औऱ राहुल द्रविड़ की बेहतरीन प्लानिंग

publive-imageदरअसल ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. ऐसे में 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ को भारतीय टीम के साथ-साथ इंग्लैंड भी जीतना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम ने मेहमान टीम के खिलाफ अभी से ही प्लानिंग करना शुरू कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत, इंग्लैंड के खिलाफ टर्निंग ट्रैक तैयार करेगा, जिससे भारतीय बल्लबाज़ों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिले. भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी मदगार साबित होती हैं. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ सीरीज़ में संघर्ष करते हुए नज़र आ सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. दोनों फिरकी गेंदबाज़ अपनी योजनाओं से मेहमान टीम के बल्लेबाज़ी विभाग को धराशायी करने का दम रखते हैं. इसके अलावा बल्लेबाज़ी विभाग में विराट कोहली और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल से खासा उम्मीदें होंगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज़ काफी अहम हैं.

हेड टू हेड आंकड़ें

publive-image

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. इंग्लैंड ने अब तक 50 टेस्ट मैच को अपने नाम किया है. वहीं भारत ने अब तक 31 टेस्ट मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच 50 मुकाबला ड्र रहे हैं. जीते गए 31 टेस्ट मैच में भारत ने घर पर 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय

Rahul Dravid team india Rohit Sharma Ind vs Eng