LIVE मैच में कप्तान से भिड़े कुलदीप यादव, तो रोहित शर्मा ने ली जमकर क्लास, वायरल हुआ घटना का पूरा VIDEO

Published - 04 Feb 2024, 12:26 PM

rohit sharma and kuldeep yadav dispute on drs during ind vs eng 2nd test video viral

Rohit Sharma-Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान के अंदर और बाहर अपने खिलाड़ियों के साथ मजाक करने के लिए जाने जाते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में इस बार कप्तान और स्पिनर कुलदीप यादव के बीच मजेदार नोंकझोंक देखने के मिली. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप पर भड़कते हुए भी कैमरे में कैद किए गए. इसी से जुड़ा एक वीडियो फैंस के बीच खासा वायरल हो रहा है. आखिर क्या था ये पूरा मामला, आइये जानते हैं.

Rohit Sharma और Kuldeep Yadav के बीच हुई बहस

 Rohit Sharma , Kuldeep Yadav, ind vs eng

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच डीआरएस लेने को लेकर बहस छिड़ गई. यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान की है, जब जसप्रीत बुमराह जैक क्रॉली को गेंदबाजी कर रहे थे. करीबी कॉल के बावजूद बुमराह ने रिव्यू लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन इस बीच कुलदीप यादव कप्तान हिटमैन को DRS लेने पर मजबूर करते हुए देखे गए. हालांकि काफी बहस के बावजूद कप्तान और विकेटकीपर केएस भरत इस बात के लिए राजी नहीं हुए. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सुर्खियों में बना हुआ हैं.

यहां देखें वीडियो

कुलदीप यादव की बात को कप्तान ने कर दिया नजरअंदाज

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिव्यू लेने के लिए मनाने की कोशिश की. लेकिन सौभाग्य से भरत और भारतीय कप्तान सहमत नहीं दिखे, जो सही निर्णय था क्योंकि रीप्ले में बल्ले और गेंद के बीच बहुत बड़ा अंतर दिखा. यह घटना स्क्रीन पर देखी गई तो कुलदीप निराश भी नजर आए. लेकिन रोहित ने स्पिन गेंदबाज को शाबाशी दी और उनकी तारीफ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ऐसा नजारा वर्ल्ड कप के दौरान भी देखने को मिला था

वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया था. कप्तान के आग्रह के बावजूद, कुलदीप ने लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील की समीक्षा नहीं करने का फैसला किया, जब फैसला भारत के खिलाफ गया तो रोहित ने सही फैसले के महत्व पर जोर देते हुए कुलदीप को फटकार लगाई . तब कुलदीप को रोहित की नाराजगी का सामना करना पड़ा. जरूरत पड़ने पर स्पिनर ने रिव्यू नहीं लिया और जब जरूरत नहीं थी तो रिव्यू बर्बाद कर दिया

ये भी पढ़े: हार्दिक-चहल-रियान पराग को मौका, जडेजा बने कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर