टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच से बाहर हुए रोहित-बुमराह, हार्दिक की कप्तानी में इन 2 खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah may be rested against Ireland in the T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. हालांकि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावनाएं बेहद कम है. उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल सकते हैं.

पहले मैच में Rohit Sharma और बुमराह हो सकते हैं बाहर

  • भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी. इस मैच में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
  • ऐसे मे पहले मैच में भारत की कमान हार्दिक पंड्या के कंधो पर हो सकती है. दरअसल माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और जसरप्रीत बुमराह को पहले मैच में वर्क लोड मैनेज करने के लिए टीम मैनेजमेंट आराम दे सकता है.
  • दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में मुंबई की ओर से लगातार मैच खेल रहे हैं. ऐसे मे वे पहले ही मैच में चोटिल न हो जाए. इस वजह से उन्हें आराम मिलने की संभावना है.

इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की जगह पर शुभमन गिल और आवेश खान को मौका मिल सकता है. बतौर सलामी बल्लेबाज गिल रोहित की जगह पर पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि गेंदबाज़ी विभाग में आवेश खान मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • आयरलैंड हल्की टीम है ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने सीनियर खिलाड़ियों को इंजरी के होने के कारण आराम दे सकता है. बता दें कि आवेश खान और शुभमन गिल को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में गिल और आवेश का प्रदर्शन अच्छा रहा है. गिल ने जीटी के लिए इस सीज़न 14 मैच की 12 पारियों में 38.72 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल है.
  • वहीं आवेश खान की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के लिए इस सीज़न डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए विकेट भी चटकाए हैं. आवेश ने अब तक खेले गए 13 मैच में 13 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है. इसके अलावा उन्होंने 9.71 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

team india Rohit Sharma shubman gill avesh khan T20 World Cup 2024 Japsrit Bumrah