New Update
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) खेलना है। इस साल के अंत में भारतीय खिलाड़ी इसके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं। पर्थ के मैदान पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। भारत ने लंबे समय से IND vs AUS टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में अपना दबदबा कायम रखते हुए टीम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपना नाम करना चाहेगी। इसके लिए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी चाल चली है।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारत ने खेला दांव!
- एक महीने लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली है। 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
- इसके लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी लंबे टेस्ट सीजन के लिए कमर कस चुकी है। बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है।
- IND vs NZ टेस्ट सीरीज का आयोजन भारत में होगा, जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऐसे में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का ज्यादा फोकस IND vs AUS टेस्ट सीरीज पर है।
काली-लाल मिट्टी की पिच पर किया अभ्यास
- यह श्रृंखला भारत के लिए कई मायनों में अहम है। भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो बार टेस्ट में मात दे चुका है। ऐसे में टीम विदेशी जमीन पर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में होगी।
- IND vs AUS टेस्ट सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भारतीय टीम ने बड़ा दांव खेला है। दरअसल, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली दो अलग-अलग नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।
- स्पिनर्स से निपटने के लिए उन्होंने काली मिट्टी पर अभ्यास किया। जबकि दूसरे नेट्स में बल्लेबाज लाल मिट्टी पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना करते हुए नजर आए।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज पर होगा फोकस
- टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्होंने स्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए यह रणनीति अपनाई है। भारतीय बल्लेबाज घरेलू परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास करते नजर आए।
- बता दें कि लाल मिट्टी पर भारतीय बल्लेबाजों ने एस अजीत राम, एम सिद्धार्थ और पी विग्नेश, के लक्ष्य जैन और हिमांशु सिंह जैसे स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास किया है।