IND vs AUS: अहमदाबाद में जीत के लिए रोहित शर्मा और द्रविड़ ने खेला बड़ा दांव, इस मैच विनर को प्लेइंग XI में देंगे मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: अहमदाबाद में जीत के लिए रोहित शर्मा और द्रविड़ ने खेला बड़ा दांव, इस मैच विनर को प्लेइंग XI में देंगे मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन मिली 9 विकेट की हार से जहां भारतीय टीम एक्सपोज हो गई है वहीं अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के पहले टीम इंडिया (Team India) की परेशानी भी बढ़ गई है. WTC फाइनल में पहुँचने के लिए भारत का चौथा टेस्ट जीतना जरुरी है. इसलिए चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक स्टार खिलाड़ी की टीम एंट्री कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

IND vs AUS: इस तेज गेंदबाज की होगी छुट्टी

Watch: Mohammed Siraj in tears during national anthem, says he was remembering his father

भारतीय टीम अहमदाबाद में किसे लेकर आएगी उसपर तो चर्चा करेंगे पहले आपको ये बताते हैं कि किसे ड्रॉप किया जा सकता है. ये बदलाव गेंदबाजी से संबंधित है और रिपोर्टों के मुताबिक चौथे टेस्ट से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सिराज  ने पिछले तीनों टेस्ट खेले हैं और उसमें सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है. इस दौरान वे सिर्फ 1 विकेट ले सके हैं साथ ही अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं. उनसे बेहतर गेंदबाजी इंदौर में पहली बार उतरे उमेश यादव (Umesh Yadav) ने की. इसलिए अहमदाबाद में उमेश यादव तो रहेंगे लेकिन सिराज का पत्ता कटना लगभग तय है.

IND vs AUS: अहमदाबाद में आएगा स्विंग का तूफान

IND vs AUS 2nd Test Day 1: Shami, spinners restrict Australia to 263 | Sports News,The Indian Express

मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर जिस स्टार गेंदबाज को प्लेइंग XI (IND vs AUS) में जगह दी जाएगी वो हैं स्विंग के उस्ताद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). अहमदाबाद में उमेश यादव के साथ शमी ही तेज गेंदबाजी को संभालेंगे. शमी ने सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले थे. पहले टेस्ट में शमी ने 3 जबकि दूसरे टेस्ट में 4 विकेट झटके थे. शमी (Mohammed Shami) की स्विंग होती तेज गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासे मुश्किल में दिखे थे. कुछ ऐसा ही कमाल उमेश यादव ने इंदौर में भी दिखाया था. इसलिए अहमदाबाद में उमेश और शमी (Mohammed Shami) की जोड़ी ही कंगारुओं को परेशान करती नजर आएगी.

चौथे टेस्ट में जीत जरुरी

Rohit Sharma, Rahul Dravid wanted to change India's play style, says Former England captain Nasser Hussain - India Today

भारत के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट जीतना बहुत जरुरी है. अहमदाबाद (IND vs AUS) में जीत न सिर्फ भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज दिलाएगी बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी दिलाएगी. इसलिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इंदौर में की गई गलती बिल्कुल नहीं दुहराना चाहेंगे और अहमदाबाद में जीत के लिए जरुरी हर रणनीति पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शेफाली वर्मा ने क्रीज पर उछल कूद करते हुए जड़ा 70 मीटर का SIX, दर्शक से लेकर फील्डर रह गए हक्के-बक्के

Rahul Dravid team india Rohit Sharma ind vs aus ind vs aus 4th test