IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन मिली 9 विकेट की हार से जहां भारतीय टीम एक्सपोज हो गई है वहीं अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के पहले टीम इंडिया (Team India) की परेशानी भी बढ़ गई है. WTC फाइनल में पहुँचने के लिए भारत का चौथा टेस्ट जीतना जरुरी है. इसलिए चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक स्टार खिलाड़ी की टीम एंट्री कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
IND vs AUS: इस तेज गेंदबाज की होगी छुट्टी
भारतीय टीम अहमदाबाद में किसे लेकर आएगी उसपर तो चर्चा करेंगे पहले आपको ये बताते हैं कि किसे ड्रॉप किया जा सकता है. ये बदलाव गेंदबाजी से संबंधित है और रिपोर्टों के मुताबिक चौथे टेस्ट से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सिराज ने पिछले तीनों टेस्ट खेले हैं और उसमें सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है. इस दौरान वे सिर्फ 1 विकेट ले सके हैं साथ ही अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं. उनसे बेहतर गेंदबाजी इंदौर में पहली बार उतरे उमेश यादव (Umesh Yadav) ने की. इसलिए अहमदाबाद में उमेश यादव तो रहेंगे लेकिन सिराज का पत्ता कटना लगभग तय है.
IND vs AUS: अहमदाबाद में आएगा स्विंग का तूफान
मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर जिस स्टार गेंदबाज को प्लेइंग XI (IND vs AUS) में जगह दी जाएगी वो हैं स्विंग के उस्ताद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). अहमदाबाद में उमेश यादव के साथ शमी ही तेज गेंदबाजी को संभालेंगे. शमी ने सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले थे. पहले टेस्ट में शमी ने 3 जबकि दूसरे टेस्ट में 4 विकेट झटके थे. शमी (Mohammed Shami) की स्विंग होती तेज गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खासे मुश्किल में दिखे थे. कुछ ऐसा ही कमाल उमेश यादव ने इंदौर में भी दिखाया था. इसलिए अहमदाबाद में उमेश और शमी (Mohammed Shami) की जोड़ी ही कंगारुओं को परेशान करती नजर आएगी.
चौथे टेस्ट में जीत जरुरी
भारत के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट जीतना बहुत जरुरी है. अहमदाबाद (IND vs AUS) में जीत न सिर्फ भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज दिलाएगी बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी दिलाएगी. इसलिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इंदौर में की गई गलती बिल्कुल नहीं दुहराना चाहेंगे और अहमदाबाद में जीत के लिए जरुरी हर रणनीति पर काम करेंगे.