Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में इस जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टैलेंटेड प्लेयर्स को तराशने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. रिंकू सिंह, यशस्वी जायस्वाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. लेकिन, रोहित-द्रविड़ ने जिस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया. उसे अब रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया. आइए जानते हैं इस फ्लॉप प्लेयर के बारे में...
Rohit Sharma और द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को किया बर्बाद!
टी20 विश्व कप 2024 से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को मौका दें सके. हिटमैन पहले ही कह चुके हैं कि हमारा काम नए टैलेंट को आगे लाना है, अगर को युवा खिलाड़ी परफॉर्म करता है तो हमारा काम उससे प्लेटफॉर्म देना है.
लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने प्रदर्शन के साफी निराश किया. उन्हें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया. लेकिन, संजू बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. वहीं रणजी में भी उनका फ्लॉफ शॉ जारी है.
संजू सैमसन का रणजी में फ्लॉप शो जारी
संजू सैमसन (Sanju Samson) इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप रहने के बाद रणजी ट्रॉफी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. केरला और पटना के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन नजर नहीं आए. प्रैक्टिस में भी संजू सैमसन नहीं दिखे. इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बिना केरल बिहार के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्हें इस मैच में आराम दिया है. लेकिन, खेल पंड़ितों कहना कि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
मुंबई के खिलाफ संजू का नहीं चला बल्ला
रणजी ट्रॉफी में 19 जनवरी को संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली केरला की टीम का सामना मुंबई से हुआ. इस मैच में केरला को 232 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं संजू सैमसन की बल्लेबाजी की बात करें तो वह इस मैच की दोनों पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. सैमसन के बल्ले से 38 और 15 रनों की पारी निकली. यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हें नजरअंजाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन चुनी गई बाकी 3 टेस्ट मैचों की टीम, विराट हुए बाहर तो 35 साल के बल्लेबाज की चमकी किस्मत