VIDEO: विराट की सुस्ती ने अक्षर की मेहनत पर फेरा पानी, गेंदबाज से लेकर रोहित तक का लटक गया मुंह
Published - 09 Feb 2023, 03:16 PM

IND vs AUS: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में रेस्ट पर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। गुरुवार के ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले मुकाबला में वह टीम इंडिया का हिस्सा बने। इसी बीच उनके फील्डिंग के दौरान एक बहुत ही बड़ा ब्लंडर कर बैठे। उन्होंने कंगारू टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज का कैच ड्रॉप कर दिया। जिसका परिणाम भारत को भारी पड़ सकता है।
Virat Kohli ने किया ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी का कैच ड्रॉप
भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत के कुछ ओवर में टीम ज्यादा खास नहीं रही। टीम क्योंकि महज 3 ओवरों के अंदर ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी आई।
इन दोनों के सामने भारतीय गेंदबाज बिल्कुल ही फीके दिखाई दिए। इसी बीच जब टीम को इनकी साझेदारी तोड़ने का मौका मिला तो वो विराट की मिस फील्डिंग की वजह से गंवाना पड़ा। दरअसल, 15वें ओवर की पहली गेंद अक्षर ने स्मिथ को डाली। गेंदबाज की ऑफ स्टंप गेंद पर बल्लेबाज ने ड्राइव करने की कोशिश की। लेकिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होने के कारण बल्ले के बाहरी किनारे को छूकर स्लिप की ओर चली गई।
वहां मौजूद कोहली (Virat Kohli) ने दाएं हाथ से कैच को लपकने चाहा मगर गेंद उनके हाथ से लगकर जमीन पर जा गिरी। लिहाजा स्मिथ को जीवनदान मिल गया। हालांकि, अब ये फील्डिंग भारत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। क्योंकि लंच ब्रेक तक लाबुशेन और स्टीव की जोड़ी ने 72 रन जोड़ लिए हैं।
Virat Kohli के कैच ड्रॉप का वीडियो:
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1623554173919965184?s=20&t=p3VqFrU9MOLlL-B1tPnoeA
यह भी पढ़ें: सचिन की बेटी ने शुभमन गिल को दिया धोखा, सारा तेंदुलकर ने इस लड़के को दिया अपना दिल, वायरल हुआ VIDEO
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर