भारत के संकटमोचन खिलाड़ी की नहीं है टीम इंडिया में कोई कदर, हर बार रोहित शर्मा बना देते हैं बलि का बकरा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma , Axar Patel , team India

Rohit Sharma: टीम इंडिया को इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ़ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर एक खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगा है. उस खिलाड़ी ने कई बार तारणहार बनकर भारत की लाज बचाई है. सिर्फ़ एक बार नहीं बल्कि कई बार इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी से भारत की ढहती पारी को बचाया है. लेकिन इसके बावजूद रोहित ने कई बार इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ किया है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rohit Sharma ने हमेशा इस खिलाड़ी को किया नज़रअंदाज़

  • मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी भी शुरू हो चुकी है. अंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी आमने-सामने हैं. इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी.
  • लेकिन टीम की बल्लेबाज़ी धराशायी हो गई. इंडिया सी टीम के ख़िलाफ़ अय्यर की टीम के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होते रहे. फिर अक्षर पटेल टीम के संकटमोचन बने.
  • उन्होंने इस मैच में 86 रनों की पारी खेली. अय्यर की टीम को फॉलोऑन से बचाया. साथ ही टीम को बराबरी के स्कोर तक पहुंचाया. ऐसा पहली बार नहीं है, जब अक्षर ने ऐसी संकटमोचक पारी खेली हो.
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए भी उन्होंने कई बार ऐसी पारी खेली है.

अक्षर पटेल ने कई बार संकटमोचक की भूमिका निभाई

  • अक्षर पटेल के संकटमोचक होने का अंदाजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी 47 रनों की अहम पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने जीतकर 13 साल का आईसीसी सूखा खत्म किया.
  • सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 47 रनों की पारी ही नहीं, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उनकी 44 रनों की पारी हो या फिर बी.जी.टी. 2023 में उनकी पारी. उन्होंने कई बार भारत के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है.

रवींद्र जडेजा को मिलती है तरजीह

  • लेकिन अक्षर पटेल के इस संकटमोचक प्रदर्शन के बावजूद वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए पहली पसंद नहीं हैं.
  • मालूम हो कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा पहली पसंद हैं. वो चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा की पहली प्राथमिकता हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने को मिला था जब अक्षर को टीम में शामिल कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
  • लेकिन, बावजूद इसके जडेजा हर फॉर्मेट में पहली पसंद हैं. उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अक्षर की जगह आर अश्विन को चुना गया.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला

team india Rohit Sharma axar patel