Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए.
जबकि मेहमान 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. इस मैच का नतीजा 2 सुपर ओवर (Super Over) में निकला. जिसमें भारतीय टीम ने 10 रनों से बाजी मार ली. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच मिली जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
मैच के बाद Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद काफी खुश नजर आए. उन्होंने रिकू सिंह समेत अन्य युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. टी20 विश्व कप से पहले इस सीरीज में मिली जीत को हिटमैन ने शुभ संकेत बताया है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,
''मुझे याद नहीं कि आख़िरी बार ऐसा कब हुआ था. मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल के एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी की. साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और रिंकू और मैं एक-दूसरे से बात करते रहे और हमारे लिए यह एक अच्छा खेल था, लंबी बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था और हम जो इरादा दिखाना चाहते हैं, उससे समझौता न करें. पिछली कुछ सीरीज जो उन्होंने खेलीं, उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं.''
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,
''बहुत शांत और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जानता है. वह उम्र के बाद आ रहे हैं और वही कर रहे हैं जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है और उन्होंने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के आगे बढ़ने के लिए शुभ संकेत, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उसने आईपीएल में क्या किया है और उसने उसे भारतीय रंग में भी लाया है.''
हिटमैन ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 प्रारूम सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. वहीं इस मामले में दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव है. जिनके नाम टी20 में 4 शतक दर्ज है.
यह भी पढ़े: संजू सैमसन को 5 महीने बाद मिला मौका फिर भी 0 पर हुए OUT, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास