T20 वर्ल्ड कप 2024 में 1-1 रन बनाने को तरसेंगे ये 5 बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी कटवा सकते हैं नाक 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 में 1-1 रन बनाने को तरसेंगे ये 5 बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी कटवा सकते हैं नाक 

T20 World Cup 2024: भारत सहित दुनिया के 20 देश टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है. 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए सभी टीमों की तैयारी चरम पर है. कई देश मेगा इवेंट से पहले अभ्यास मैच भी खेल रहे हैं. टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले कई बल्लेबाज़ आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं.

ये बल्लेबाज़ अपने देश की आन बान और शान भी माने जाते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाज़ों का बल्ला फ्लॉप हो सकता है. ऐसा हम नहीं बल्कि इन बल्लेबाज़ों के हालिया फॉर्म को देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है. लिस्ट में कुल 5 बल्लेबाज़ों का नाम शामिल हैं, जिसमें भारत के दो खिलाड़ी मौजूद हैं.

रोहित शर्मा

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में भाग लेगी. करोड़ों फैंस को रोहित से खासा उम्मीदें हैं. हालांकि रोहित शर्मा विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में नहीं है, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है.
  • रोहित शर्मा ने हाल ही में आईपीएल 2024 में भाग लिया था. लेकिन उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा.
  • उनकी आखिरी पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने केवल एक अर्धशतक अपने नाम किया. रोहित ने आखिरी पांच आईपीएल मैच में 68,19,4,11 और 4 रन बनाए हैं.
  • रोहित ने इस सीज़न 14 मैच खेलते हुए 32.08 की औसत के साथ 417 रनों को अपने नाम किया है.

एडन मार्करम

  • साउथ अफ्रीका के इस धुआंधार बल्लेबाज़ के पास मैच पलटने का दम है. लेकिन मौजूदा फॉर्म की बात करें तो मार्करम रन बनाने और बड़ी पारियां खेलने में जूझ रहे हैं.
  • आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म के कारण उन्हें कुछ मुकाबले से अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया था. बाद में उन्हें बड़े मुकाबले में मौका दिया गया. लेकिन मार्करम खासा प्रभावित नहीं कर सके.
  • मार्करम ने आईपीएल 2024 में 11 मैच में 24.44 की औसत के साथ 220 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने केवल 1 अर्धशतक ठोका. इस दौरान प्रोटियाज़ टीम के बल्लेबाज़ ने स्ट्राइक रेट से भी खासा चिंतित किया. उन्होंन सीज़न में 124.29 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

बाबर आज़म

  • लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का आता है. बाबर वैसे तो टी-2- फॉर्मेट में धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं. लेकिन इन दिनों धीमी गति के साथ भी रन बनाने में फेल हो रहे हैं.
  • पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसकी कमान बाबर आज़म के कंधो पर है. अब तक सीरीज़ में बाबर आज़म का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है.
  • टी-20 में उनका धीमा स्ट्राइक रेट हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. बाबर ने 118 टी-20 मैच खेलते हुए 129.91 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में यूएसए में वे संघर्ष कर सकते हैं.

हार्दिक पंड्या

  • आईपीएल 2024 से ही हार्दिक पंड्या का खराब प्रदर्शन जारी है. पंड्या भी टी-20 विश्व  कप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के कैंप में शामिल हो गए हैं.
  • पंड्या को बीसीसीआई ने बड़ा जिम्मा सौंपा है.उन्हें टीम की उपकप्तानी सौंपी गई हैं. हालांकि पंड्या अपनी खराब फॉर्म से टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं.
  • आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मुकाबले में पंड्या ने अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से खासा निराश किया. उन्होंने 18 की औसत के साथ 216 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 11 विकेट लिया.

डेविड वॉर्नर

  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए चुना गया है. वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में अपनी खराब बल्लेबाज़ी से निराश किया.
  • जिसकी वजह से उन्हें कुछ मुकाबले से बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2024 में वॉर्नर की आखिरी 4 पारियां काफी निराशाजनक रही. उन्होंने 1,1,8 और 10 रन बनाए.
  • वहीं पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 8 मैच में 21 की औसत के साथ 168 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का हेडकोच बनना हुआ तय, तो इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, लेना पड़ेगा क्रिकेट से संन्यास!

Rohit Sharma hardik pandya babar azam david warner Aiden Markram