"हम जानते थे यह आसान नहीं होगा लेकिन...", रोहित शर्मा ने खास 'मास्टर प्लान' के साथ SA को दी पटखनी, मैच के बाद किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम एक और टी20 मुकाबला जीत गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार यानी 28 सितंबर को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। ये मैच बेहद ही रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने खराब शुरुआत के साथ 107 रनों का लक्ष्य भारत के समाने रखा, जिसको रोहित एंड कंपनी ने आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन इस जीत के बाद कप्तान खुश नजर आए।

Rohit Sharma ने टीम के गेंदबाजों को लेकर दिया बयान

IND vs SA 1st T20 Match Report

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश नजर आए। उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन में टीम के गेंदबाजों को लेकर कहा कि,

"रन चेज़ आसान नहीं था। जब आप ऐसा मैच खेलते हैं, तब आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हमें पता था कि इस पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी लेकिन हमें नहीं पता था कि पूरे 20 ओवरों तक मदद रहेगी। पिच पर नमी थी। जिस टीम ने अच्छा खेला उसे जीत मिली। हमने शुरुआती ओवरों में पांच-छह विकेट निकाले। परिस्थितियां जो भी हो, आपको अपने प्लान पर अमल करना होता है। हमारे गेंदबाज़ों ने ठीक वैसा ही किया। "

हम जानते थे कि 107 का लक्ष्य आसान नहीं होगा: Rohit Sharma

Suryakumar Yadav

हिटमैन (Rohit Sharma) ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिए गए टारगेट को हासिल करना आसान नहीं होगा। टीम के कप्तान ने कहा,

"हम जानते थे कि 107 का लक्ष्य आसान नहीं होगा और कभी-कभी आपको परिस्थितियों को समझकर अपने शॉट का चुनाव करना होता है। दो विकेट गंवाने के बाद सूर्या और राहुल की साझेदारी कमाल की थी। एक छोर को संभाले रखना और दूसरे छोर से रन बनाना महत्वपूर्ण होता है।"

गौरतलब रोहित शर्मा का बल्ला मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। वह टीम के लिए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पिछले कुछ समय से कप्तान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि वह एक मैच में तो टीम के लिए अच्छी पारी खेल लेते हैं, लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका बल्ला शांत नजर आते है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए मुकाबलों में वह कमाल का प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं!

team india Rohit Sharma indian cricket team IND VS SA