Rohit Sharma की अगुवाई में टीम इंडिया को सोमवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सामान के आने में देरी के कारण दो बार पीछे धकेले गए मैच में, भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 138 पर ऑलआउट हो गया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने ये टारगेट पांच विकेट के टारगेट हासिल कर लिया। वहीं, इस हार के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma अपने बल्लेबाजों से काफी खफा नजर आए। साथ ही उन्होंने अंतिम ओवर में अधिक अनुभवी भुवनेश्वर के साथ नहीं जाने के पीछे के कारण का खुलासा किया।
Rohit Sharma ने विंडीज़ के खिलाफ मिली हार की बताई वजह
मैच खत्म होने के बाद Rohit Sharma ने पोस्ट मैच सेरेमनी में टीम के हारने के वजह के बारे में बताते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और कम स्कोर बनाया। जिस वजह से उन्हें ये मुकाबला गंवाना पड़ा। इसे लेकर हिटमैन ने कहा,
"हम पर्याप्त रन नहीं बना पाए। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पिच अच्छा खेल रही थी लेकिन हमने खुद अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन ऐसा हो सकता है कि जब आप बैटिंग ग्रुप में कर रहे हों, तो हो सकता है कि आप हमेशा सफल न हों। लेकिन हम इससे सीखेंगे। यह इन लोगों को अवसर देने के बारे में है। <आखिरी ओवर पर> हम जानते हैं कि भुवी हमारे लिए क्या करते हैं। वह वर्षों से कर रहा है। जब तक आप अवेश और अर्शदीप जैसे लोगों को मौका नहीं देंगे, आप कभी नहीं जान पाएंगे कि वह किस तरह खेलते हैं।"
टीम के गेंदबाजों से खुश नजर आए Rohit Sharma
खेल खत्म होने के बाद, रोहित ने अंतिम ओवर में अधिक अनुभवी भुवनेश्वर के साथ नहीं जाने के पीछे के कारण का खुलासा किया। इस बारे में भारतीय कप्तान ने कहा,
"यह सिर्फ एक खेल है। इन सभी गेंदबाजों के पास स्किल्स है और टैलेंट है, लेकिन जरूरी है कि आप उन्हें बैक करें। इस तरह के लक्ष्य 13-14 ओवर में खत्म हो सकते हैं लेकिन हमने इसे आखिरी ओवर तक खींच लिया। मैं गेंदबाजों से बहुत खुश हूं, उन्होंने जिस तरह से प्लान को अंजाम दिया और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उससे वास्तव में खुश हूं। हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर गौर करना होगा। मैं बार-बार कहना चाहूंगा कि बैट के साथ हमें ऐसा अप्रोच चाहिए और इसको लेकर हम पैनिक नहीं करेंगे। एक हार के बाद हम कुछ नहीं बदलेंगे।"
वेस्टइंडीज के टीम ने दिए गए 139 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 141 रन बनाकर हासिल कर लिया। 31 रन के साथ हार्दिक पांड्या भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर ने अपने 2 ओवर में 12 रन दिए लेकिन आवेश महंगे साबित हुए, उन्होंने 2.2 ओवर में 31 रन दिए। हालांकि, उन्होंने ब्रैंडन किंग का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।