"उन्हें पता होना चाहिए कौन सा शॉट खेलना है", श्रीलंका से हार के बाद ऋषभ-हार्दिक पर बरस पड़े रोहित शर्मा, अर्शदीप को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Published - 06 Sep 2022, 08:14 PM

"उन्हें पता होना चाहिए कौन सा शॉट खेलना है", श्रीलंका से हार के बाद ऋषभ-हार्दिक पर बरस पड़े रोहित शर्...

एशिया कप 2022 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भिड़ंत मंगलवार यानी 6 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशल में की, जहां जीत श्रीलंकाई टीम की हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 174 रनों का टारगेट दिया। जिसको हासिल करने में दासुन शाकना की टीम सफल हुई। मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार सामना करना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ मिली इस हार के बाद रोहित प्रेरित नजर आए।

Rohit Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की यह बैक टू बैक दूसरी हार है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान के हाथों हार का सामना किया था। वहीं इस मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच सरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए टीम की खामियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि टीम से कहां चूक हुई। हिटमैन ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा,

"अपनी पारी के पहले हाफ का फायदा उठा सकते थे। हम 10-15 रनों से कम रह गए। दूसरा हाफ हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। जो खिलाड़ी बीच में आउट हुए थे वे सीख सकते हैं कि कौन से शॉट खेले जा सकते हैं। इस तरह की हार से हम सीखेंगे कि एक टीम के रूप में क्या काम करता है। गेंद के साथ, शुरुआत को देखते हुए इसे अंतिम ओवर तक ले जाना एक अच्छा प्रयास था।"

Rohit Sharma भारतीय गेंदबाजों को लेकर कही यह बात

Bhuvneshwar Kumar

श्रीलंका के भारतीय टीम जिनती खराब बल्लेबाजी में रही, उतनी ही गेंदबाजी में भी रही। टीम ने विरोधी टीम के 4 विकेट ही हासिल किए। जिनमें से तीन युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हुए तो एक रविचंद्रन अश्विन के नाम। टीम की ऐसी गेंदबाजी को लेकर कप्तान ने कहा,

"स्पिनरों ने आक्रामक गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में विकेट हासिल किए, लेकिन श्रीलंका ने अपना हौसला बनाए रखा। हमने सोचा कि बड़ी बाउंड्री के साथ हम स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पाई। उनके दाएं हाथ के बल्लेबाजों ने काफी देर तक बल्लेबाजी की। मैंने हुड्डा को लाने और लंबी सीमाओं का उपयोग करने के बारे में सोचा। लेकिन मैं तीनों तेज गेंदबाजों से खुश था।"

Rohit Sharma ने T20 वर्ल्ड कप से पहले भरी हुंकार

Rohit Sharma IND vs SL Post Match

रोहित शर्मा ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि वह आगमी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने टीम के तेज गेंदबाजों को आजमाना चाहते थे। भारतीय टीम को अक्टूबर में विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा,

"दुर्भाग्य से आवेश फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसने अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वह काफी बीमार था। वैसे तो जिस कॉमबीनेशन के साथ खेलना चाहते थे वह चार गेंदबाजों का था, लेकिन तीन तेज गेंदबाज कुछ ऐसे थे जिन्हें हम विश्व कप से पहले आजमाना चाहते थे। हमें एक टीम के रूप में जवाब खोजने की जरूरत है, जैसे कि हम पांच गेंदबाजों के साथ कहां हैं। अब हम जानते हैं कि हम इस संयोजन के साथ कहां खड़े हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, हमने बैक टू बैक केवल दो गेम गंवाए हैं।"

Rohit Sharma ने की अर्शदीप की सराहना

Arshdeep

पिछले कुछ मैचों से टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह बिल्कुल भी खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वह टीम के लिए कम विकेट लेने के साथ-साथ विरोधी टीम को खूब रन दे रहे हैं। उनकी इस गेंदबाजी के नजराने को देखने के बाद रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,

"पिछले विश्व कप के बाद से हमने ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। ये खेल हमें सिखाएंगे। हम एशिया कप में खुद पर दबाव बनाना चाहते थे। हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं। ये एक के बाद एक दो करीबी खेल थे। डेथ पर गेंदबाजी करने और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसके लिए अर्शदीप को श्रेय देना होगा। चहल और भुवी अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ समय से ऐसा करते आ रहे हैं। मुझे युवा खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है।"

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 Rohit Sharma IND vs SL
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर