"उन्हें हराना बहुत मुश्किल", सेमीफाइनल में उतरने से पहले ही इंग्लैंड से बुरी तरह डरे रोहित शर्मा, दिया हैरान कर देने वाला बयान
Published - 09 Nov 2022, 06:41 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। यह मैच रोमांच से भरपूर होने वाला है। जहां भारतीय टीम टूर्नामेंट में तहलका मचाते हुए नजर आ रही है, तो वहीं इंग्लैंड टीम भी 6 साल बाद फाइनल में जगह बनाने की फिराक में है। इसी बीच हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हैरान कर देने वाला बयान दिया है। जिसे सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो किस कदर अंग्रेजी टीम से डरे हुए हैं।
Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दिया ऐसा बयान
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीरवार यानी 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड की भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी। हालांकि यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है और दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देते हुए नजर आ सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच से पहले ऐसा बयान दिया है जिसको सुनकर सब हैरान रह गए। उन्होंने (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
"इंग्लैंड बहुत ही खतरनाक टीम है। वह किसी भी टीम को शिकस्त देने का दम रखती है।"
क्या Rohit Sharma की टीम के लिए मुश्किल होगा इंग्लैंड को मात देना?
टीम इंडिया क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रही है। आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम इस फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां टीम ने मेजबान टीम को 2-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दी थी। वहीं अगर टी20 विश्वकप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं। वहीं अब 10 साल बाद भारत इस मेगा इवेंट में इंग्लैंड का सामना करेगा।
आखिरी बार जब 2012 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था तब तब भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 90 रन के रनों के मामले में अपने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इससे पहले भी टूर्नामेंट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेले हैं और जीत भारत की ही हुई है।
हालांकि यह दोनों टीमें अब तक नॉकआउट या सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं आई है। ऐसा पहली बार होगा जब भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा। मगर टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म और पिछले मुकाबलों के परिणामों को देखने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी जीत भारत की ही होगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर