Rohit Sharma ने ट्विटर पर अपने स्टाइल में दी फैन को पुल शॉट खेलने की सलाह

Published - 19 Jan 2022, 11:39 AM

rohit sharma pull short

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का व्हाइट बॉल क्रिकेट में बीसीसीआई द्वारा कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं जब से भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी से विराट कोहली ने इस्तीफा दिया है, तब से रोहित (Rohit Sharma) भारत को टेस्ट क्रिकेट में लीड करने के लिए एक प्रबल दावेदार बन गए हैं. हालांकि रोहित पूरे विश्व में अपने पुल शॉर्ट के लिए बखूबी जाने जाते हैं और उन्होंने ये शॉर्ट खेलकर कई रन भी बटोरे हैं. इसी के साथ एक प्रशंसक ने उनसे ट्विटर पर पुल शॉर्ट खेलने की टिप्स भी ली है.

फैन ने Rohit Sharma से ली पुल शॉट खेलने की टिप्स

https://twitter.com/VarunWR10/status/1483325747024769024

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती बेहतरीन पुल शॉर्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में होती है. रोहित के चाहने वाले उनका ये शॉट काफी पसंद भी करते हैं, रोहित ने पुल शॉर्ट खेलते हुए कई सिक्स भी लगाए हैं. ऐसे में ट्विटर पर एक प्रशंसक ने रोहित से पुल शॉर्ट खेलने की सलाह ली, कि एक परफेक्ट पुल शॉर्ट कैसे खेला जाए.

प्रशंसक ने रोहित शर्मा को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि "मेरे पुल शॉट को परफेक्ट करने में आपकी सहायता की आवश्यकता है. जब मैं इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा हूं तो पॉवर जेनेरेट नहीं कर पा रहा."

वे प्रशंसक अपने आप को भाग्यशाली समझ रहा होगा क्योंकि हिटमैन (Rohit Sharma) ने उनके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया. रोहित ने उस सवाल का जवाब एक अपने अलग ही अंदाज़ में दिया.

रोहित शर्मा ने दी प्रशंसक को पुल शॉर्ट खेलने की सलाह

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार एकदिवसीय क्रिकेट में 200 का आंकड़ा छुआ है. साथ ही वनडे क्रिकेट में रोहित के नाम यह भी रिकॉर्ड है कि, इनसे ज़्यादा एक इनिंग में किसी ने रन नहीं बनाए हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 264 रन बनाए थे जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

हालांकि वहीं रोहित ने ट्विटर पर प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि, "चिंता मत करो... अगर गेंदबाज छोटी गेंद करता है, तो बस इसे स्लाइस करें। क्या कहते हैं, @mipaltan?"

रोहित (Rohit Sharma) ने प्रशंसक को अपने ही अंदाज़ में उनके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उम्मीद करते हैं कि रोहित अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जल्दी रिकवर हो जाए और एक बार फिर मैदान में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी द्वारा सेकड़ो रन बनाते हुए दिखाई दें.

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma twitter social media rohit sharma injury