Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव मैच के दौरान खुलेआम गाली-गलौच कर रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस दंग हैं. उन्होंने इस दौरान क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.
Rohit Sharma ने खिलाड़ियों के साथ की जमकर गाली-गलौच
दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर में बेहद अजीब नजारा देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के दौरान सरेआम अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए नजर. उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी खराब फील्डिंग के लिए फटकार लगाई. जो आप वायरल हो रहे वीडियो में सुन सकते हैं.
वीडियो देखें
DID ROHIT SHARMA REALLY SAY THAT? I CANNOT BELIEVE MY EARS! IS IT ALLOWED? 😮 #INDvsENG @BCCI @ICC https://t.co/ukkfAYi2lH
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 3, 2024
फील्डर्स को सतर्क रहने की कप्तान ने दी सलाह
वीडियो में देखा जा सकता है. यह घटना 31वें ओवर की समाप्ति पर घटी, जब इंग्लैंड का स्कोर 143/4 था. ओवरों के बदलाव के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपने फील्डरों को सख्त लहजे में सतर्क रहने को कह रहे थे. इसके लिए उन्होंने कुछ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई. उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद शायद आप भी यकीन ना कर पाएं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी गलत शब्द बोलते हुए रिकॉर्ड हुए थे Rohit Sharma
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए सुने गए थे. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. यह घटना मैच की तीसरी पारी के दौरान घटी थी, जब दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. हालांकि, उस वक्त भारतीय कप्तान मजाकिया अंदाज में बात कर रहे थे. क्योंकि ये मैच भारत जीत रहा था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत की जीत अभी भी काफी दूर है. ऐसे में भारतीय कप्तान का इस तरह लाइव
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…, टी20 वर्ल्ड कप से पहले गरजा हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट का बल्ला, इतनी गेंदों में ठोके 72 रन