Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें रोहित शर्मा टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को गाली दे रहे हैं. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
Rohit Sharma ने यशस्वी जयसवाल को दी गाली
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मैदान पर हुई. इस दौरान सभी पत्रकार टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान से मैच को लेकर बातचीत करते नजर आए. इस दौरान जब उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तो रोहित शर्मा काफी मस्ती के मूड में नजर आए. इस दौरान उन्होंने मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को अपशब्द कहे. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
देखें वायरल वीडियो
When @ImRo45 became reporter 😁. Have never seen @ajinkyarahane88 Rahane 😂 mood in a press conference. Rohit’s banter was at its funniest in Dominca. pic.twitter.com/bIYIv2cZEV
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 11, 2023
बता दें कि रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर काफी आक्रामक हो जाते हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार खिलाड़ियों को गाली देते हुए देखा गया है. हालांकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यशस्वी जयसवाल प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं. तो किस गलत शॉट पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यशस्वी जयसवाल को गालियां देते नजर आ रहे हैं.
Rohit Sharma के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करेंगे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के साथ पहला टेस्ट खेलेगी. टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल डेब्यू कर सकते हैं। इस बात का खुलासा खुद कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले एक इंटरव्यू के दौरान किया. नंबर-3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप 2023 में की थी फिक्सिंग, जानबूझकर जडेजा-पांड्या के बाद हो गए थे रनआउट…