New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सरेआम तिलक वर्मा को गाली दे रहे हैं। तिलक को गाली देते हुए रोहित कमरे में कैद हो गए. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
Rohit Sharma तिलक वर्मा को गाली देते आए नजर
- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
- पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्ष्य दिया
- मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान जब तिलक वर्मा गलत शॉट खेलकर आउट हुए तो डगआउट में बैठे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकोको गालियां देते नजर आए.
- तिलक ने खलील अहमद की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉर्ट मारा, जिसे अक्षर पटेल ने कैच कर आउट कर दिया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान को कमरे में गाली देते हुए पकड़ा गया.
- पूरा दृश्य नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है
यहा देखें वीडियो
Rohit Sharma was seen abusing Tilak Verma @ImRo45 pic.twitter.com/U0AOskioDA
— rohit kumar (@rohitkumar61604) April 7, 2024
गलत शॉट खेलने पर रोहित को गुस्सा आ गया
- वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तिलक वर्मा आउट होते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में गुस्से में नजर आ रहे हैं.
- उनका गुस्सा इतना ज्यादा है कि वह गाली देते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रोहित को इस तरह का बर्ताव करते हुए देखा गया है.
- कई बार ऐसे खिलाड़ियों को डांटने और गालिया देते हुए मैदान में देखे गए हैं.
- हाल ही में टीम इंडिया के कई मैचों के दौरान ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलीं.
- इस मैच में जब तिलक आउट हुए तो टीम का स्कोर 121 रन था. हो सकता है कि गलत शॉट खेलने की वजह से रोहित को तिलक पर गुस्सा आ गया हो.
रोहित शर्मा ने 49 रनों की पारी खेली
- आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 रन की पारी खेली,
- वह अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर रहे. तिलक की बात करें तो उन्होंने भी 6 रन बनाए.
- खबर लिखे जाने तक दिल्ली की बल्लेबाजी जारी है, उन्होंने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं. यानि कि मुंबई की जीत लगभग तय है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का शेर, IPL के 4 मैचों में ढेर, अब T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह पर मंडराया संकट