VIDEO: "ये BH#$@ टुक-टुक क्या कर रहा है", चेतेश्वर पुजारा के धीमा खेलने पर रोहित शर्मा को आया गुस्सा, तो ड्रेसिंग रूम से देने लगे गंदी गालियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma Abused: रोहित शर्मा ने Cheteshwar Pujara को ड्रेसिंग रूम से दी गंदी गालियां, VIDEO आया सामने

Rohit Sharma Abused Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. एक तरफ जहां नेथन लॉयन और मर्फी की फिरकी की गेंदबाजी के सामने कोई भारतीय बल्लेबाज टीक नहीं पा रहा था तो वहां पुजारा ने अपनी क्लास दिखाई और दुनिया को बता दिया कि उन्हें क्रिकेट की दीवार क्यों कहा जता है.

अगर एक बार पुजारा सेट हो जाए तो वह आसानी से विपक्षी टीम को अपना विकेट नहीं गंवाते हैं. लेकिन इस मैच का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुजारा टुक- टुक बल्लेबाजी गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं.

पुजारा की टुक- टुक बल्लेबाजी देख भड़के Rohit Sharma

publive-image

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आक्रामक बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद है. चाहें टेस्ट क्रिकेट ही क्यों नहा हो. वह तीनों प्रारूप में अपने नेचुरल गेम ही खेलते हुए नजर आते हैं. यह वजह है कि उन्हें किसी बल्लेबाज को धीमा खेलते देखना पसंद नही है,

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया की पारी के संभालते हुए 142 गेंदों में 59 रन बनाए. उनकी यह धीमी पारी रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई. जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया. इस मैच का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पास में बैठे ईशान किशन से इशारों- इशारे में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह क्या टुक-टुक (धीमी) बल्लेबाजी क्यो कर रहा है. उनका यह रिक्शन कैमरे में कैद हो जाता है.

फैंस रोहित पर पुजारा को आउट कराने का लगा रहे हैं आरोप

Cheteshwar Pujara ने Rohit Sharma के कहने पर जड़ा सिक्स, तो मिला गजब रिएक्शन, देखें VIDEO

दरअसल पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपना समय लेकर खेलते हैं. यह कारण है कि वह डॉट बॉल गेम ज्यादा खेलते हैं.लेकिन एक बार  जब वह पिच के मिजाज के पढ़ लेते हैं तो विपक्षी टीम के गेंदबाजो की नाक में दम कर देते हैं. उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों एटी चोटी का दम लगाना पड़ता है.

लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ड्रेसिंग रूप से ईशान के हाथों पुजारा को एक मैसेज पास कराया. जिसके बाद पुजारा अगली गेंद पर लंब छक्का लगा देते है. वह तेज खेलने के चक्कर में स्लिप में 59 रनों पर आउट हो जाते हैं. उनके आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रोहित पर आरोप लगा रहे हैं कि वह पुजी से तेज खेलने के लिए नहीं कहते तो वह आउट नहीं होते.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के लिए काल बन चुका है ऑस्ट्रेलिया का यह नया-नवेला खिलाड़ी, तीनों टेस्ट मैच में नहीं बनाने दिया र

Rohit Sharma cheteshwar pujara IND vs AUS 2023