IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च को खेले जाने वाला पिंक बॉल टेस्ट मैच इतिहासिक होने वाला है. क्योंकि यह रोहित के करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच होने वाला है. ऐसा करने वाले बहुत कम भारतीय खिलाड़ी हैं. 12 मार्च को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाने लगेगा. इन सब खिलाड़ियों ने अपने करियर में 400 से ज़्यादा मुकाबले खेले हैं.

श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे 400वां मैच

Rohit Sharma

आपको बता दें कि इस समय भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ लगी हुई है. जिसका दूसरा और अंतिम मुकाबला 12 मार्च को बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं यह टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच भी होगा. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 400वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए स्टेज बिल्कुल सेट है. दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही रोहित एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

ग़ौरतलब है कि ऐसा करने वाले रोहित सिर्फ 9वें भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का 664 बार प्रतिनिधित्व किया है.

भारतीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

Sachin Tendulkar-MS Dhoni-Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर-664 मैच
एमएस धोनी - 538 मैच
राहुल द्रविड़ - 509 मैच
विराट कोहली - 457 मैच
मोहम्मद अज़हरुद्दीन - 433 मैच
सौरव गांगुली - 424 मैच
अनिल कुंबले - 403 मैच
युवराज सिंह - 402 मैच

ऐसे में अब रोहित शर्मा का नाम भी बोहोत जल्द 400 मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएगा.

Rohit Sharma का इंटरनेशनल करियर

Rohit Sharma

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो इन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में ही खुद को बखूबी साबित किया है. लेकिन अगर हम बात करें कि किस फॉर्मेट में रोहित ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है, तो वो है एकदिवसीय क्रिकेट.

रोहित शर्मा के अगर एकदिवसीय करियर की बात करें तो, इन्होंने वनडे में कुल 230 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.6 की औसत से ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 9283 रन बनाए हैं. जिसमें 44 अर्धशतक और 29 शतक भी शामिल हैं. वहीं इस दौरान रोहित ने 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं. इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर वनडे में 264 रन है.

इसके अलावा अगर T20 और टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो, रोहित ने T20 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 125 मुकाबले खेले हैं. तो वहीं टेस्ट में अब तक इन्होंने 44 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने क्रमश 3313 और 3076 रन बनाए हैं. जहां रोहित ने T20 क्रिकेट में 4 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं, तो वहीं उन्होंने टेस्ट में भी 14 अर्धशतक और 8 शतक भी जड़े हैं

Virat Kohli sachin tendulkar Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL test Series 2022