विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में यह 4 बड़े रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा

author-image
पाकस
New Update
sharma

भारतीय टीम ने फरवरी के महीने में इंग्लैंड की टीम को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मात देकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में एंट्री की थी. अब उसका सामना 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड से होगा. भारत ने इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया था. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक लगाया था और वाशिंगटन सुन्दर ने भी अर्धशतक लगाया था.

लेकिन, इन दोनों की पारी के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जुझारू पारी 49 रन को नहीं भूला जा सकता है. जिसने टीम को मजबूती प्रदान की थी. रोहित शर्मा भारत की तरफ से दूसरे और कुल छठे बल्लेबाज हैं जिन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में एक हजार रन पूरे किये हैं. अब ऐसे में हम बात करेंगे रिकार्डों कि जो रोहित शर्मा चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में अपने नाम कर सकते हैं.

इन आंकड़ों पर रहेगी रोहित शर्मा की नजर

1. चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के

rohitand ben

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल 11 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 64.37 की औसत के साथ 1030 रन दर्ज हैं. यह रन बनाने के लिए रोहित ने 123 चौकों और 27 छक्कों का सहारा लिया है. इसी के साथ आपको बताने चाहेंगे कि छक्कों के मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही हैं. जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 31 छक्के जड़े हैं. अगर रोहित शर्मा फाइनल मैच में सिर्फ 5 छक्के और लगा देते हैं. तो वो बेन को पीछे छोड़ते हुए 32 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

2. सबसे ज्यादा शतक

rohit

Rohit Sharma ने चैम्पियनशिप में टीम के लिए हजार से ज्यादा रन जोड़े हैं. जिसके लिए 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं उनके बल्ले से. यही नहीं कुल तीन बार 150 का आंकड़ा पार करने के साथ ही वो एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. शतकों की बात करें तो टूर्नामेंट में शर्मा जी के अलावा मार्नस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया) ने पांच, बाबर आजम (पाकिस्तान) ने 4, दिमुख करुनारतने (श्रीलंका) ने 4, स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) ने 4 और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने भी चार ही शतक लगाए हैं. ऐसे में अगर रोहित फाइनल मैच में एक और शतक लगा देते हैं तो वो टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे जयादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

3. विदेशी धरती पर पहला शतक

rohit sharma

टेस्ट मैचों में भी खुद को बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में साबित कर चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में कुल चार शतक लगाकर टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है. टूर्नामेंट में चार शतक लगाने के साथ ही उन्होंने अपने 38 टेस्ट मैचों में कुल 7 शतक लगाए हैं. लेकिन, एक कमी हैं कि उनके ये सभी शतक भारतीय सरजमीं पर ही बने हैं.
ऐसे में अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह उनका विदेशी जमीन पर पहला शतक होगा. रोहित शर्मा ना सिर्फ भारत के भरोसेमंद बल्कि सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्हें यही बात इंग्लैंड में होने वाले फाइनल मैच में साबित भी करनी होगी.

4. भारत के लिए बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

rohit and rahane

Rohit Sharma ने टूर्नामेंट में सिर्फ 11 मैचों में ही 1030 रन बनाए हैं. जिसमें उनके चार शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. यही नहीं उन्होंने इन रनों के लिए सिर्फ 1597 गेंदें ही ली हैं. वैसे उनके अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने इस चैम्पियनशिप में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 17 मैचों और 2317 गेंदों में 1095 रन बनाए हैं. साथ ही 3 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज हैं और उन्हें मैदान पर उतरने का मौका पहले मिलेगा. ऐसे में वो एक शतक लगाते ही भारतीय टीम की तरफ से  टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे बेन स्टोक्स विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021