B'day Special: जब ओपनिंग का नाम सुन डर गये थे रोहित शर्मा
Published - 30 Apr 2020, 05:54 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वनडे क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक लगाने का अनोखा कीर्तिमान स्थापित करने वाले रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है. रोहित ने आज अपने जीवन के 33 वर्ष पूरे कर लिए है. 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले रोहित शर्मा का आज विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम माना जाता हैं.
अच्छे से अच्छे से गेंदबाज को रोहित शर्मा अपनी दमदार बल्लेबाजी से पानी पिलाते नज़र आते है. टी-20 क्रिकेट हो या एकदिवसीय हर एक फॉर्मेट में रोहित की तूती बोलती नज़र आती है. यही कारण है, कि शर्मा जी के फैंस उनको ‘हिटमैन’ के नाम से पुकारते है.
जब ओपनिंग करने को लेकर डर गये थे रोहित
यह बात किसी से भी छिपी नहीं है, कि रोहित शर्मा ने अपने करियर का आगाज एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में किया था. साल 2007 से लेकर साल 2012 तक रोहित शर्मा को मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते देखा गया. रोहित के करियर का यह वो क्षण भी था, जब वह लगातार टीम में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे.
मगर साल 2013 के बाद से मानों रोहित शर्मा का जैसे एक पुनर्जन्म देखना को मिला. यह वही साल था जब महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने का एक बड़ा जुवा खेला. मौका था इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का...
हालाँकि इससे टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा दो मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके थे. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के कप्तान एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए बोला था. इतने बड़े टूर्नामेंट में अचानक से पारी की शुरुआत करने की बात सुनकर रोहित एकदम से घबरा गये थे.
रोहित ने खुद किया था रोचक खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान हिटमैन ने कहा था, कि ‘धोनी के ओपनिंग वाली बात बोलने के बाद मैं सिर्फ यही सोचता रहा था कि ये उन्हें क्या करने के लिए बोल दिया गया है. रोहित के मुताबिक उन्हें तब विपक्षी टीम के बारे में भी सही से नहीं पता था. रोहित को लगता था कि वह नहीं खेल पाएगे और पूरे दिन इसी सोच में डूबे रहे.
टीम इंडिया का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था और रोहित और धवन की जोड़ी ने इस मुकाबलें में 127 रन जोड़े थे. हिटमैन 65 रनों की एक बढ़िया पारी खेलने में सफल रहे थे और टीम इंडिया ने यह मैच 26 रन से जीतकर अपने नाम किया था.
आंकड़े देते है गवाही
जब से रोहित ने ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से उन्होंने सभी रिकार्ड्स को बदलकर रख दिया है. वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज वह 138 पारियों में 58.11 की औसत के साथ 7148 रन बना चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्द्धशतक भी आये है.