रोहित शर्मा के बाद ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान, एक तो है सौरव गांगुली का खास
Published - 24 Sep 2022, 06:24 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली के बाद पिछले साल ही टीम का नियमित कप्तान बनाया गया है. जबकि टेस्ट में तो उन्हें इसी साल टीम की कमान संभालने का मौका मिला जब विराट ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.
अगर एशिया कप 2022 को हटा दें तो, बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी ज़बरदस्त रहा है. लेकिन हिटमैन 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र के चलते वह बस कुछ ही समय और टीम की कप्तानी कर पाएंगे. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं टीम इंडिया के 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों पर जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.
1) केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि राहुल इस समय टीम के उप कप्तान भी हैं. वह रोहित की गैरमौजूदगी में अभी भी टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आते हैं.
बता दें कि केएल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी का डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में किया था. लोकेश राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 टेस्ट मैच और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में कप्तानी की थी. ग़ौरतलब है कि उन चारों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. वहीं राहुल ने आईपीएल में भी बतौर कप्तान खुद को साबित किया है. ऐसे में केएल राहुल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बखूबी ले सकते हैं.
2) ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. पंत का बतौर कप्तान आईपीएल में ज़बरदस्त रहा है. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में भी क्वालीफाई किया था.
अब तक आईपीएल में पंत ने 30 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 16 मैचों में उन्हें सफलता हाथ लगी है. जबकि 13 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया. ऐसे में उनका जीत प्रतिशत आईपीएल में 55 का है.
इतना ही नहीं बल्कि इस साल जून में ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज़ में भारतीय टीम के लिए कप्तानी में भी डेब्यू किया था. उस पूरी सीरीज़ में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. टीम को उस सीरीज़ में 2 में जीत और 2 में हार मिली जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया. इस दौरान पंत का विनिंग पर्सेंटेज 50 का रहा. ऐसे में ऋषभ भी रोहित (Rohit Sharma) को कप्तानी के पद पर रिप्लेस कर सकते हैं.
3) हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. बतौर कप्तान यह हार्दिक का पहला आईपीएल सीज़न था और उन्होंने पहले आईपीएल सीज़न में ही चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. हार्दिक ने आईपीएल में 15 मैचों में से 11 में जीत हासिल की थी. जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में उनकी जीत प्रतिशत आईपीएल में 73.33 का रहा है. वहीं उनकी ज़बरदस्त कप्तानी को देखते हुए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमान भी सौंपी गई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कप्तानी का डेब्यू करते हुए आयरलैंड को क्लीन स्वीप किया था.
वहीं उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भी T20 सीरीज़ में कप्तानी की थी. हार्दिक ने भारत के लिए 3 T20 मुकाबलों में कप्तानी की है और तीनों ही मुकाबलों में उन्होंने टीम को जीत दिलवाई है. ऐसे में हार्दिक भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम की कमान संभाल सकते हैं.