"विश्व कप में 5 शतक लगाने से ज्यादा मेरे लिए भारत के लिए ट्रॉफी जीतना अहम है" रोहित शर्मा ने दिखाया अपना देश प्रेम

Published - 23 Aug 2021, 03:18 PM

rohit sharma

एक आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC WC) में सबसे ज्यादा शतक की बरसात करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप में लगातार 5 सेंचुरी जड़ी थी. लेकिन, उनके लिए यह कितना मायने रखती है, इसके बारे में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी भारत को इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

5 शतक से खुश नहीं थे हिटमैन

Rohit Sharma

दरअसल 5 शतक रोहित के लिए कोई मायने नहीं रखते. क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर सकी थी. इसी के साथ टीम का यह खिताब जीतने का सपना भी टूट गया था. बोरिया मजूमदार और कुशन सरकार की किताब 'मिशन डॉमिनेशन' की माने तो उस हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैनचेस्टर में बाहर नहीं निकले थे. जिसका जिक्र इस किताब में किया गया है. किताब के मुताबिक जब हिटमैन न्यूजीलैंड में इंजर्ड होकर बाहर हुए थे तब भी वह इस हार से उबर नहीं सके थे.

किताब में लिखा गया है कि, '25 फरवरी 2020 को जब हम नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रोहित से मिले थे. तब उनमें इस बात को लेकर काफी ज्यादा बेचैनी थी.' न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने से पहले ही हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वो बाहर हो गए थे. किताब के माने तो, 'उस वक्त वो शानदार फॉर्म में थे और इस दौरे से कुछ समय पहले ही वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक जड़े थे.' किताब की माने तो हिटमैन ने कहा था कि,

'शतक सच बोलूं तो मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखते. निजी तौर पर यह बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन जब आप टीम स्पोर्ट खेलते हैं तो कभी भी यह आपके निजी माइलस्टोन के बारे में नहीं होता है.'

हिटमैन ने टीम से जताई कम से कम एक वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी कहा कि,

'जब मैं वर्ल्ड कप के बाद घर लौटा तो हर कोई मुझे 5 शतक के लिए शुभकामनाएं और बधाई रहे थे. तो मैं सच बताऊं मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा था. जो असली इनाम था वह इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में था और हमारे लिए यह एकसेप्ट कर पाना मुश्किल था कि, हम फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे.'

हालांकि अंत में हिटमैन ने यह उम्मीद जरूर जताई है कि, आने वाले तीन सालों में भारत कम से कम एक आईसीसी वर्ल्ड कप तो जरूर अपने नाम करे. इस सिलसिले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बातचीत में कहा कि,

"विश्व कप जीतना है. अगले तीन वर्षों में हमारे पास तीन विश्व कप हैं और इनमें से कम से कम हमें एक विश्व टूर्नामेंट जीतना होगा. यह एक जुनून है जिसे हमें पूरा करना है".