IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अगर रोहित शर्मा नहीं लेते यह 3 बड़े फ़ैसले, तो विराट की पारी भी नहीं जिता सकती थी मैच

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK - Rohit Sharma 3 Big Decisions

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में होने वाली भिड़ंत हमेशा ही यादगार होती है। 22 अक्टूबर को इस महाअध्याय में एक और पन्ना जुड़ चुका है, जिसके रोमांच की चमक के आगे शायद बीते सभी मुकाबले फीके पड़ सकते हैं। विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारत को हार के दलदल से बाहर निकालकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

लेकिन उनकी पारी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 3 बड़े फैसलों ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की स्क्रिप्ट लिखी थी। इस लेख के जरिए हम आपको रोहित शर्मा के उन्हीं 3 बड़े फैसलों के बारे में बताने वाले हैं।

मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप को नई गेंद सौंपी

Arshdeep Singh-IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

भारत के तेज गेंदबाजी क्रमे में मुख्य रूप से भुवणेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी मौजूद थे। सभी जानते हैं कि मोहम्मद शमी नई गेंद के साथ बेहद घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। ऐसा उन्होंने कई सालों से टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में कर दिखाया है, लेकिन रोहित (Rohit Sharma) ने इस मैच में पहला ओवर भुवणेश्वर से कराने के बाद दूसरा ही ओवर अर्शदीप सिंह के हाथों में सौंप दिया। जो कि अपने करियर का पहला ही विश्वकप का मैच खेल रहे थे।

24 वर्षीय गेंदबाज ने मैदान में मौजूद लगभग 1 लाख लोगों के बीच गेंद थामी और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चलता कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद अपने अगले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने घातक बाउंसर से मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई। महज 3 ओवर में पाक टीम के 2 धुरंधर अर्शदीप की गेंदों पर आउट हो चुके थे, वहीं इसके पीछे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी बड़ा हाथ था।

13वें ओवर में मोहम्मद शमी को लाना हुआ कारगर

Mohammed Shami - IND vs PAK

एक खराब शरुआत के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।  खासकर उन्होंने अक्षर पटेल को आड़े हाथों लिया और उनके ओवर में छक्कों की झड़ी लगा दी, ऐसे में इफ्तिखार ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अहमद के ताबड़तोड़ शॉट्स का भारतीय गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करना नामुमकिन है।

लेकिन ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और बड़ा दांव खेला और मोहम्मद शमी को गेंद थमाई शमी ने इफ्तिखार अहमद को चारों खाने चित कर एलबीडब्ल्यू आउट किया. पाकिस्तान की पारी का 13वां ओवर शमी डालने आए थे. जिन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर सेट इफ्तिखार अहमद को अपनी तेज़ गति से बीट कर क्लीन एलबीडब्ल्यू आउट किया। यहां से पाकिस्तान की पारी एक बार लड़खड़ा गई।

रविचंद्रन अश्विन का प्लेइंग एलेवन में होना साबित हुआ मास्टरस्ट्रोक

publive-image

मुकाबले की शुरुआत से पहले सभी के मन में सवाल था कि आखिर पाकिस्तांन के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल में से किस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा। सभी ने सोचा था कि चहल एक निश्चित विकल्प होंगे, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए अश्विन के साथ जाना पसंद किया। इसके अलावा वह अपने साथ बल्लेबाजी का भी विकल्प लेकर आते हैं, अंत में अश्विन की चतुराई और बल्लेबाजी करने के कौशल की बदौलत ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी।

दरअसल, मोहम्मद नवाज़ के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को 2 रनों की ज़रूरत थी। नवाज़ ने अश्विन को उनके शरीर की तरफ गेंद डाली, जिस पर वह अंदर चलकर आए और गेंद को जाने दिया। ऐसे में गेंद अश्विन के पीछे से निकल गई और उसको वाइड करार दिया गया।

अश्विन (Ravichandran Ashwin) की इस चतुराई भरी चाल ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया, क्योंकि आखिरी गेंद पर इतने शांत तरीके से चतुराई के साथ गेंद को छोड़ने का फैसला लेना बहुत बड़ी बात है। अगर गेंद वाइड नहीं रहती तो भारत महज़ 1 रन से मुकाबला हार जाता। इसक बाद उन्होंने कवर की दिशा में एक शॉट खेलकर भारत के लिए विजयी रन बनाए।

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs PAK ind vs pak 2022