शुभमन गिल या केएल राहुल? दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी के बाद कौन होगा बाहर, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

Published - 19 Dec 2022, 05:10 AM

BAN vs IND - 2nd Test Team India Probable XI

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यह मुकाबला 22 दिसंबर को शेर ए बंग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें हिटमैन कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था.

रोहित की वापसी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन में फेरबदल स्वाभाविक हैं, क्योंकि किसी ना किसी एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे?

Rohit Sharma की वापसी से इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

Aakash Chopra
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूगी में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 188 रनों से धूल चटाई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी तरफ 22 दिसंबर को शेर ए बंग्ला स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिटमैन की वापसी हो सकती है.

जो केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. अब आपके मन में सवाल चल रहा होगी किस खिलाड़ी को बाहर निकाला जा सकता है. तो ऐसे में टीम इंडिया बॉलिंग डिपार्टमेंट में छेड़छाड़ नहीं करते हुए सलमी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग-11 से बाहर निकाल सकती है. जबकि गिल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपना पहला शतक जमाया था.

दूसरे टेस्ट में कुछ इस तरह हो सकती प्लेइंग-11

IND vs BAN

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को देखा जा सकता है. जबकि पहले स्थान पर चेतेश्वर पुजारा ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले मुकाबले में अपने टेस्ट करियर में सबसे तेज शतक जमाया था.जबकि नंबर-4 पर विराट कोहली और नंबर-5 श्रेयस अय्यर मध्य क्रम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आ सकते हैं.

अगर स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय समझा जा सकता है. क्योंकि बांग्लादेश की धरती पर यह दोनों खिलाड़ी काफी किफायती साबित हो रहे है. जबकि तेज गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव और सिराज के साथ ही जा सकते हैं. पिछले मैच में टीम को अहम मौको पर विकेट चटका दिए थे.

यह भी पढ़े; “मैं गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं”, पहले टेस्ट में MOM बने Kuldeep Yadav ने मैनेजमेंट पर कसा तंज, जीत के बाद दे डाला ऐसा बयान

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर