भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैदान पर बड़े-बड़े सिक्सर लगाने के लिए जाना जाता है. साथ ही उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच में 264 रन की सबसे बड़ी ऐतिहासिक पारी खेली थी.
इस दौरान उनकी पारी में 9 छक्के और 33 चौके देखने को मिले थे. इसके बाद से आज तक दुनिया का कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं रहा है जो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. ऐसे में उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे जो भविष्य में रोहित के इस रिकॉर्ड को ठिकाने लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी?
1. जेसन रॉय
हमने लिस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) का नाम शामिल किया है. क्योंकि इस खिलाड़ी में वो टेम्परामेंट नजर आता है जो रोहित के पास है. इनका बल्लेबाजी करने का स्टाइल भी कुछ ऐसा ही है. शुरूआत में तेज खेलते हैं. एक बार पिच का मिजाज पढ़ लें तो अपनी पारी खेलकर ही सांस लेते हैं. क्योंकि रॉय ने 151 गेंद पर 180 रन की विस्फोटक पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं. वैसे जेसन रॉय ने अभी तक 98 मैच खेले हैं. जिसमें इन्होंने 3658 रन बनाये हैं.
2. विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं. उनकी बल्लेबाजी की चर्चा पूरे विश्व में की जा सकती है. हाल ही में उन्होंने अपना फॉर्म हासिल किया है. विराट भी रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. क्य़ोंकि पिच पर समय बिताने में माहिर हैं. इसका अंदाजा उनकी 183 सर्वश्रेष्ठ पारी से लगाया जा सकता है जो उन्होंने साल 2012 में एशिया कप में पाकिस्तान के खेली थी. उन्होंने 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी.
3. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को भला कैसे भूला जा सकता है. उन्होंने अपनी खास बल्ले से फैंस के दिलों में एक अनोखी जगह बनाई है. ऐसे में वार्नर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शर्मा के रिकॉर्ड को ठिकाने लगा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इनका बेस्ट स्कोर 179 रन हैं और टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने जैसा रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. ऐसे वनडे में भी उनसे बड़ी उम्मीद की जा सकती है कि वनडे में भी बड़ा कारनामा कर सकते हैं. वैसे डेविड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 128 वनडे मैचों में 18 शतक लगा चुके हैं.
4. बाबर आजम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने काफी कम समय में क्रिकेट की दुुनिया में कई बड़े आयाम छुए ऐसे में उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के स्कोर को तोड़ सकते हैं. वैसे बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 158 रन की सबसे बड़ी पारी खेल रखी है, जो कि उनका खुद का बेस्ट स्कोर है.
5. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम उबरे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. जो भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के स्कोर को तोड़ सकते हैं. उन्हें भविष्य में विराट की जगह नंबर तीन पर खेलते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि वो मिडिल ऑर्डर में अच्छा रोल निभाते हैं. ऐसे में अय्यर इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. जिस तरह हाल ही में कुछ मैचों में श्रेयस अय्यर तूफानी बल्लेबाजी की उसे देखकर लगता है कि रोहित शर्मा के 264 रन के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं. हालांकि वो अभी तक 103 रनों की बेस्ट स्कोर पारी खेल सके हैं.